अल्मोड़ा: सड़क निर्माण के दौरान बड़ा हादसा, मलबे में दबकर जेसीबी चालक की मौत

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। द्वाराहाट तहसील क्षेत्र में सड़क निर्माण के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया। भूस्खलन की चपेट में आने से जेसीबी चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है, वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ग्राम असगोली से ग्राम पैठानी तक सड़क निर्माण कार्य चल रहा था। पंचघाटी कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा ग्राम घूने, सिमलगांव में सड़क कटान का कार्य किया जा रहा था। गुरुवार सुबह करीब 8:30 बजे अचानक पहाड़ी दरक गई, जिससे भारी मात्रा में मलबा नीचे आ गिरा और वहां कार्य कर रही जेसीबी मशीन पूरी तरह दब गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: शिक्षा विभाग में 43 प्रशासनिक अधिकारियों की पदोन्नति, विभिन्न कार्यालयों में तैनाती

मलबे के नीचे दबे चालक की पहचान करतार सिंह (पुत्र राम सिंह), निवासी ग्राम झारकुड़ी, जनपद नूह (हरियाणा) के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही तहसीलदार और थानाध्यक्ष द्वाराहाट अवनीश कुमार के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) द्वाराहाट ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर: कनिष्ठ सहायक संवर्ग की परीक्षा 19 जनवरी को, सात परीक्षा केन्द्र स्थापित

पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रशासन ने ठेकेदार और संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब किया है।

यह भी पढ़ें 👉  चारधाम यात्रा: रजिस्ट्रेशन के साथ अब डिक्लरेशन फॉर्म भी अनिवार्य, बिना फॉर्म वाहनों की एंट्री बंद