अल्मोड़ा: सड़क निर्माण के दौरान बड़ा हादसा, मलबे में दबकर जेसीबी चालक की मौत

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। द्वाराहाट तहसील क्षेत्र में सड़क निर्माण के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया। भूस्खलन की चपेट में आने से जेसीबी चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है, वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ग्राम असगोली से ग्राम पैठानी तक सड़क निर्माण कार्य चल रहा था। पंचघाटी कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा ग्राम घूने, सिमलगांव में सड़क कटान का कार्य किया जा रहा था। गुरुवार सुबह करीब 8:30 बजे अचानक पहाड़ी दरक गई, जिससे भारी मात्रा में मलबा नीचे आ गिरा और वहां कार्य कर रही जेसीबी मशीन पूरी तरह दब गई।

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल: एनडीपीएस एक्ट में वांछित अभियुक्त पंकज दुम्का गिरफ्तार, जेल भेजा गया

मलबे के नीचे दबे चालक की पहचान करतार सिंह (पुत्र राम सिंह), निवासी ग्राम झारकुड़ी, जनपद नूह (हरियाणा) के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही तहसीलदार और थानाध्यक्ष द्वाराहाट अवनीश कुमार के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) द्वाराहाट ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: नैनीताल में मासूम से दुष्कर्म पर फूटा जनआक्रोश, तीसरे दिन भी जारी रहा प्रदर्शन

पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रशासन ने ठेकेदार और संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब किया है।

You cannot copy content of this page