नई दिल्ली। इजरायल ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अपने सर्वोच्च इजरायल शांति पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की है। यह फैसला प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने फ्लोरिडा में ट्रंप से मुलाकात के बाद किया। यह ऐतिहासिक अवसर होगा, क्योंकि पिछले 80 वर्षों में पहली बार यह सम्मान किसी गैर-इजरायली नागरिक को प्रदान किया जाएगा।
फ्लोरिडा के मार-आ-लागो में द्विपक्षीय वार्ता के बाद आयोजित संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग के दौरान प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने ट्रंप को यह सम्मान देने की औपचारिक घोषणा की। इस घोषणा से राष्ट्रपति ट्रंप भावुक और प्रसन्न नजर आए। उन्होंने कहा कि उन्हें इस तरह के सम्मान की कोई उम्मीद नहीं थी।
प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने कार्यकाल के दौरान कई परंपराओं को तोड़ते हुए ऐसे फैसले लिए, जिन्होंने पूरी दुनिया को चौंकाया। उन्होंने कहा, “जब ट्रंप ने परंपराएं तोड़ीं, तो इजरायल ने भी एक नई परंपरा शुरू करने का फैसला किया।” नेतन्याहू ने स्पष्ट किया कि जो सम्मान आठ दशकों तक किसी विदेशी नागरिक को नहीं दिया गया, अब वह राष्ट्रपति ट्रंप को प्रदान किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि इस पुरस्कार की घोषणा इजरायल के शिक्षा मंत्री ने लंच के दौरान की थी।
प्रधानमंत्री नेतन्याहू की बात पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्रंप ने कहा, “यह वास्तव में आश्चर्यजनक है और इसकी सराहना की जानी चाहिए।” सूत्रों के अनुसार, संभावना जताई जा रही है कि इजरायल के स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान डोनाल्ड ट्रंप इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं, जहां उन्हें औपचारिक रूप से यह पुरस्कार सौंपा जाएगा।
गौरतलब है कि इजरायल शांति पुरस्कार देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान माना जाता है, जो कला, विज्ञान और शांति के क्षेत्र में असाधारण योगदान देने वाले व्यक्तियों को दिया जाता है। पहले यह सम्मान केवल इजरायली नागरिकों के लिए आरक्षित था, लेकिन जुलाई 2025 में नियमों में संशोधन कर विदेशी नागरिकों को भी इस पुरस्कार से सम्मानित करने का प्रावधान किया गया, जिसके बाद ट्रंप पहले विदेशी सम्मानित व्यक्ति होंगे।
