हल्द्वानी: दिशा की बैठक से गायब अधिकारियों पर भड़के सांसद अजय भट्ट, मुख्यमंत्री को पत्र लिखने के निर्देश

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। शनिवार को हल्द्वानी सर्किट हाउस में सांसद अजय भट्ट की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के विभिन्न विभागों में चल रहे विकास एवं निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। सांसद ने अधिकारियों को केंद्र सरकार की योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ जनता तक पहुंचाने के निर्देश देते हुए कार्यों में लापरवाही बरतने वालों पर सख्ती दिखाई।

बैठक के दौरान लोक निर्माण विभाग, जल संस्थान, राष्ट्रीय राजमार्ग, विद्युत, सिंचाई सहित दो दर्जन से अधिक विभागों की समीक्षा की गई। सांसद भट्ट ने अधूरे कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को सड़कों को गड्ढामुक्त करने और जल जीवन मिशन के अधूरे प्रोजेक्ट जल्द पूरा करने को कहा।

यह भी पढ़ें 👉  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे हल्द्वानी, 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में हुए शामिल...Video

गौला नदी में बरसात से हुए नुकसान को लेकर उन्होंने सिंचाई विभाग, एनएच और लोनिवि को सुरक्षा कार्य जल्द पूरा करने को कहा। सचिव सिंचाई से मौके पर ही फोन पर बात कर चैनलाइजेशन कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। मेडिकल कॉलेज में बन रही कैथ लैब के कार्य में देरी और बैठक में मंडी परिषद के अधिकारी की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताते हुए सांसद ने मंडी परिषद महाप्रबंधक की जांच के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  महाशिवरात्रि पर शिवालयों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

सांसद ने जल संस्थान को ग्रीष्मकाल में नियमित पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने, आवश्यकतानुसार टैंकरों की व्यवस्था करने, और उरेडा विभाग को सीएसआर फंड से आई सोलर लाइटें जिले में लगाने के निर्देश दिए। पटवाडांगर एसटीपी, तीनपानी फ्लाईओवर अंडरपास, बिंदुखत्ता व अन्य नालों पर सुरक्षात्मक कार्यों की प्रगति पर भी चर्चा की गई। गैस सिलेंडर वितरण में गड़बड़ी की शिकायतों पर संबंधितों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में सरकार लाएगी खुद का टैक्सी एप, चारधाम यात्रा के लिए ग्रीन कार्ड पर भी सहमति

बैठक में विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट, राम सिंह कैड़ा, राज्य मंत्री शांति मेहरा, नवीन वर्मा, मेयर गजराज सिंह बिष्ट, जिलाधिकारी वंदना सिंह, सीडीओ अशोक पांडे, जिला पंचायत प्रशासक बेला तोलिया समेत कई जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे।