टोरंटो। कनाडा के टोरंटो शहर में हुई गोलीबारी की एक सनसनीखेज घटना में भारतीय छात्र शिवांक अवस्थी (20) की मौत हो गई। यह वारदात टोरंटो विश्वविद्यालय के स्कारबोरो परिसर के पास हुई, जिससे भारतीय समुदाय और विश्वविद्यालय के छात्रों में दहशत फैल गई है। भारतीय वाणिज्य दूतावास ने इस घटना पर गहरा दुख जताते हुए पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता का भरोसा दिया है।
भारतीय वाणिज्य दूतावास की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि स्कारबोरो परिसर के नजदीक हुई इस घातक गोलीबारी में एक युवा भारतीय डॉक्टरेट छात्र की दुखद मृत्यु हुई है। दूतावास ने बताया कि वह शोक संतप्त परिवार के लगातार संपर्क में है और स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय कर आवश्यक मदद मुहैया करा रहा है।
पुलिस के अनुसार, 23 दिसंबर को हाईलैंड क्रीक ट्रेल और ओल्ड किंग्स्टन रोड इलाके में शिवांक अवस्थी को गोली मारी गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें गंभीर हालत में पाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस के पहुंचने से पहले ही संदिग्ध आरोपी मौके से फरार हो गए।
घटना के बाद एहतियातन इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया और विश्वविद्यालय परिसर को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया। इस हत्या के साथ ही टोरंटो में इस साल की 41वीं हत्या दर्ज की गई है। घटना ने स्कारबोरो परिसर के छात्रों में डर और आक्रोश दोनों पैदा कर दिए हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक छात्र ने दावा किया कि शिवांक अवस्थी को कैंपस वैली के भीतर दिनदहाड़े गोली मारी गई, जो छात्रों द्वारा रोजाना इस्तेमाल किया जाने वाला क्षेत्र है और जिसे सुरक्षित माना जाता था। शिवांक की पहचान जीवन विज्ञान के तीसरे वर्ष के छात्र के रूप में हुई है।
गौरतलब है कि हाल के दिनों में टोरंटो में भारतीय नागरिकों पर हमलों की घटनाएं बढ़ी हैं। इससे पहले 30 वर्षीय भारतीय मूल की महिला हिमांशी खुराना की भी हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस टोरंटो निवासी अब्दुल गफूरी की तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार, यह मामला घरेलू हिंसा से जुड़ा हो सकता है। भारतीय वाणिज्य दूतावास ने इस मामले में भी पीड़ित परिवार की सहायता करने की बात कही है।
अगर चाहें तो मैं इसे ब्रेकिंग न्यूज, वेब के लिए छोटा संस्करण या और तीखी हेडलाइन के साथ भी तैयार कर सकता हूँ।
