आनंदा डेयरी प्लांट पर आयकर विभाग का छापा, दिल्ली–यूपी से पहुंची टीम ने खंगाले दस्तावेज

खबर शेयर करें

स्याना में सुबह 7 बजे कार्रवाई, गेट बंद कर जांच जारी, फाइलें–कंप्यूटर–मोबाइल जब्त

बुलंदशहर। जिले के स्याना नगर में गढ़ मार्ग स्थित आनंदा डेयरी प्लांट पर गुरुवार सुबह आयकर विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छापा मारा। सुबह करीब सात बजे दिल्ली और उत्तर प्रदेश नंबर की गाड़ियों से आई आयकर अधिकारियों की टीम ने डेयरी प्लांट का गेट बंद कर जांच शुरू की, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।

Income Tax Raid at Ananda Dairy: आनंदा डेयरी ग्रुप का यह प्लांट गढ़ मार्ग पर नवीन मंडी के समीप स्थित है। सुबह के समय जब कर्मचारी रोजाना की तरह काम कर रहे थे, तभी अचानक नौ से दस टैक्सी गाड़ियां डेयरी गेट पर पहुंचीं। आयकर विभाग की टीम के साथ पुलिसकर्मी भी मौजूद थे, हालांकि स्थानीय पुलिस इस कार्रवाई में शामिल नहीं थी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: जीएसटी बकायेदारों पर कार्रवाई... तीन दिन में वसूले गए चार करोड़, 2577 व्यापारियों का GST पंजीयन निलंबित

टीम के साथ आए पुलिसकर्मियों ने सबसे पहले सुरक्षा गार्डों को गेट से हटाया और डेयरी प्लांट को पूरी तरह सील कर दिया। इसके बाद किसी को भी अंदर या बाहर जाने की अनुमति नहीं दी गई। डेयरी कार्यालय के सभी अधिकारी, कर्मचारी, सुरक्षाकर्मी और श्रमिकों को एक स्थान पर एकत्र कर लिया गया और सभी के मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के अग्निवीर जवान की पुंछ में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, चंपावत के खरही गांव में मातम

सूत्रों के मुताबिक आयकर विभाग की टीम ने डेयरी से बड़ी संख्या में फाइलें और दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिए हैं। साथ ही कंप्यूटर सिस्टम और डिजिटल रिकॉर्ड की भी गहन जांच की जा रही है। टीम संभावित वित्तीय अनियमितताओं और लेनदेन से जुड़े दस्तावेजों की पड़ताल कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली में पुलिस–लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर्स के बीच मुठभेड़, दो बदमाश गिरफ्तार

छापे की सूचना मिलते ही डेयरी प्लांट के बाहर मीडियाकर्मियों की भीड़ जमा हो गई, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों से बार-बार आग्रह के बावजूद आयकर विभाग का कोई भी अधिकारी मीडिया के सामने बयान देने नहीं आया। देर शाम तक जांच कार्रवाई जारी रहने की संभावना जताई जा रही है।