IAS और PCS अधिकारियों के पदभार बदले तो कुछ के तबादले

खबर शेयर करें

देहरादून। उत्तराखंड शासन ने मंगलवार को प्रशासनिक फेरबदल के तहत कई IAS और PCS अधिकारियों के स्थानांतरण और तैनाती के आदेश जारी किए हैं। इस फेरबदल में अधिकारियों को उनके नए पदभार सौंपे गए हैं।

आदेश के अनुसार, मुख्य रूप से नगर निगम, जलागम, GMVN और केदारनाथ विकास प्राधिकरण जैसे विभागों में अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गई है। शासन की ओर से जारी आदेश के अनुसार, वर्ष 2015 बैच के आईएएस अधिकारी हिमांशु खुराना को मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीएमजीएसवाई के पद से हटाकर अपर सचिव, जलागम और अपर निदेशक/प्रोजेक्ट डायरेक्टर, जलागम के पद पर तैनात किया गया है। वहीं, आईएएस नमामि बंसल को नगर निगम देहरादून की नई नगर आयुक्त के रूप में तैनाती दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  प्रदेशभर के स्कूलों में ईट राइट थाली परोसने की तैयारी, भोजनमाताओं को मिलेगा प्रशिक्षण

इसी क्रम में वर्ष 2017 बैच के आईएएस प्रशांत कुमार आर्या से प्रबंध निदेशक GMVN का प्रभार वापस लिया गया है। इसके अलावा विशाल मिश्रा, जो अब तक नगर आयुक्त हल्द्वानी के पद पर कार्यरत थे, उन्हें मिशन निदेशक जल जीवन मिशन के साथ प्रबंध निदेशक GMVN के पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: प्रधानमंत्री मोदी 27 फरवरी को करेंगे मुखबा दौरा, गंगा दर्शन के साथ देंगे विकास की सौगात

वहीं, PCS अधिकारी ऋचा सिंह को नगर आयुक्त, नगर निगम हल्द्वानी के पद पर नियुक्त किया गया है। PCS जयवर्धन शर्मा को अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) हरिद्वार और योगेंद्र सिंह को अपर जिलाधिकारी पिथौरागढ़ के पद पर भेजा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, पाकिस्तान का झंडा जलाया