लातूर : महाराष्ट्र के लातूर जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक मां ने अपनी ही सगी बेटी की निर्मम हत्या कर दी। वजह जानकर हर कोई स्तब्ध है—महिला का अपने पति से देर से घर आने को लेकर झगड़ा हुआ था और उसी गुस्से में उसने सो रही मासूम बच्ची की जान ले ली। इस घटना के बाद श्यामनगर इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
Shocking Crime: Mother Kills Her Own Daughter in a Fit of Rage: पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह खौफनाक वारदात सोमवार रात श्यामनगर इलाके में हुई। आरोपी महिला का 34 वर्षीय पति दिहाड़ी मजदूर है। रविवार देर रात जब वह काम से घर लौटा, तो पत्नी इस बात से बुरी तरह नाराज हो गई। पति के देर से आने को लेकर दोनों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई, जो देखते ही देखते हिंसक रूप ले बैठी। गुस्से में महिला ने अपना आपा खो दिया और घर में रखा धारदार चाकू उठा लिया।
बताया जा रहा है कि उस वक्त घर में उनकी मासूम बेटी गहरी नींद में सो रही थी। पति पर गुस्सा निकालने के लिए महिला ने निर्दयता की सारी हदें पार कर दीं और बच्ची पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। उसने मासूम के चेहरे, छाती, पेट, कमर और सिर पर कई जानलेवा हमले किए। हमला इतना भीषण था कि बच्ची ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और घर खून से सन गया।
बच्ची की हालत देखकर पिता के पैरों तले जमीन खिसक गई। उसे अपनी बेटी को अस्पताल ले जाने तक का मौका नहीं मिला। एक मां द्वारा अपनी ही संतान के साथ की गई इस अमानवीय क्रूरता ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। पड़ोसियों का कहना है कि उन्होंने ऐसा खौफनाक मंजर पहले कभी नहीं देखा।
घटना की सूचना मिलते ही लातूर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक बच्ची के पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी महिला को तुरंत गिरफ्तार कर लिया। महिला के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है और उससे गहन पूछताछ की जा रही है।
पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या यह अपराध केवल पति के देर से घर आने के झगड़े का नतीजा था या इसके पीछे कोई पुरानी घरेलू कलह या मानसिक तनाव भी कारण रहा है। फिलहाल, पुलिस हर पहलू से मामले की तफ्तीश में जुटी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
