आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के जवाहर पुल पर 23 जनवरी की रात करीब एक बजे एक बोरे में बंद युवती का सिर कटा शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव की शिनाख्त पार्वती विहार, टेढ़ी बगिया निवासी मिंकी शर्मा (25) के रूप में की, जो संजय प्लेस स्थित मारुति प्लाजा की छठवीं मंजिल पर एक निजी कंपनी में एचआर मैनेजर के पद पर कार्यरत थीं।
Murder Case Solved Within 24 Hours: पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए महज 24 घंटे के भीतर इस जघन्य हत्याकांड का खुलासा कर दिया। मामले में मृतका के प्रेमी विनय राजपूत को गिरफ्तार किया गया है, जो ट्रांस यमुना कॉलोनी का निवासी और उसी कंपनी में कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में काम करता था। पुलिस के अनुसार, हत्या की वजह त्रिकोणीय प्रेम और शक बताया जा रहा है।
भाई की शादी का कार्ड भेजने निकली थी मिंकी
मिंकी शर्मा 23 जनवरी की दोपहर करीब 2 बजे घर से निकली थीं। उन्होंने परिजनों को बताया था कि वह अपने भाई की शादी का कार्ड कूरियर करने जा रही हैं। देर शाम तक घर नहीं लौटने और मोबाइल फोन बंद होने पर परिजन चिंतित हो गए। रात करीब 10 बजे थाना ट्रांस यमुना में उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई।
जवाहर पुल पर बोरा मिलने से फैली सनसनी
उसी रात करीब 1 बजे राहगीरों ने जवाहर पुल पर एक बोरा पड़ा देखा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बोरा खोलते ही युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने तुरंत पहचान की कार्रवाई शुरू की और शहरभर में सूचना प्रसारित की।
CCTV फुटेज बना अहम सबूत
जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में एक युवक स्कूटी पर बोरा लेकर जवाहर पुल की ओर जाता दिखाई दिया। जब मृतका की पहचान हुई, तो पुलिस उसकी कंपनी पहुंची। वहां लगे कैमरों में आरोपी विनय राजपूत बोरे को घसीटते हुए ऑफिस से बाहर ले जाता नजर आया। इसके बाद एमजी रोड और हाईवे पर लगे कैमरों में भी वही स्कूटी कैद हो गई, जिससे पुलिस को आरोपी तक पहुंचने में मदद मिली।
पूछताछ में कबूला जुर्म, प्रेम संबंध बना विवाद की जड़
डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसका मिंकी से प्रेम संबंध था और दोनों शादी करना चाहते थे। लेकिन पिछले छह महीनों से मिंकी के किसी अन्य युवक से बातचीत करने की जानकारी मिलने पर उसे शक हो गया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच लगातार झगड़े हो रहे थे।
ऑफिस में बुलाकर की हत्या, शव ठिकाने लगाने की कोशिश
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने घटना वाले दिन मिंकी को ऑफिस बुलाया। वहां विवाद बढ़ने पर उसने चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद शव को ठिकाने लगाने के इरादे से उसे बोरे में भरकर स्कूटी से जवाहर पुल तक ले गया। यमुना में फेंकने की कोशिश की, लेकिन लोगों की आवाजाही के चलते वह बोरा वहीं छोड़कर फरार हो गया।
परिवार में पसरा मातम, शादी की खुशियां बदलीं गम में
मिंकी शर्मा अपने परिवार की सबसे छोटी बेटी थीं। पिता अशोक शर्मा एक कोल्ड स्टोरेज में कार्यरत हैं। उनका छोटा भाई दीपक, जिसकी 6 फरवरी को शादी तय है, इस घटना से गहरे सदमे में है। परिवार में शादी की तैयारियों के बीच मातम छा गया है।
हत्या का मुकदमा दर्ज, आगे की जांच जारी
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। वारदात में इस्तेमाल हथियार और अन्य सबूतों की बरामदगी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।
