राशिफल 24 दिसम्बर 2025

खबर शेयर करें

मेष
आज का दिन आपके लिए मंगलमय रहने वाला है। संतान ने यदि किसी परीक्षा को दिया था, तो उसके परिणाम बेहतर रहेंगे। जो आपको खुशी देंगे। आप कार्यक्षेत्र में लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे। परिवार में एकजुटता बनी रहेगी, लेकिन आपकी कोई इन्कम बढ़ने से आपको खुशी होगी। आपको अपने परिवार के किसी सदस्य की सेहत को लेकर टेंशन हो सकती है। आपका कोई मित्र आपसे इन्वेस्टमेंट को लेकर बातचीत कर सकता है।

वृषभ
 आज का दिन आपके लिए उन्नति की राह पर आगे बढ़ने के लिए रहेगा। आपको अपने परिवार में किसी लिए गए निर्णय को लेकर पछतावा हो सकता है। आप किसी से कोई  बिना वादा सोचे समझे न करें, नहीं तो उन्हें आपकी बात बुरी लग सकती है। आप अपने रहन-सहन के स्तर में सुधार लाने की पूरी कोशिश करेंगे। सरकारी मामलों में आपको थोड़ा समझदारी दिखानी होगी। आपकी कोई मन की इच्छा पूरी होने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।

मिथुन
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपकी मेहनत का आपको पूरा फल मिलेगा और आपको अपनी बिजनेस में अपने पार्टनर पर पूरी निगरानी बनाकर रखने की आवश्यकता है और यदि आपको कोई निवेश संबंधी योजना के बारे में बताएं, तो उसमें आप थोड़ा ध्यान देकर ही इन्वेस्टमेंट करें। आपके रुके हुए काम बनने की संभावना है। राजनीति मे कदम बढ़ा रहे लोगों को थोड़ा सावधान रहना होगा, क्योंकि लोग आपकी छवि खराब करने की कोशिश कर सकते हैं।

कर्क
आज आपको किसी नई प्रॉपर्टी की खरीदारी करना अच्छा रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपको मनपसंद काम मिल सकता है, जो आपको खुशी देगा। संतान के साथ आप कहीं पिकनिक आदि पर जाने की योजना बना सकते हैं और आपने यदि किसी से धन उधार लिया था, तो वह भी आपसे वापस मांग सकते हैं। आपको अपने माता-पिता की सेहत को लेकर थोड़ा एतियात बरतनी होगी। परिवार में भाई- बहनों से कोई खटपट चल रही थी, तो उसके लिए भी आप कोई रास्ता निकालेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  राशिफल 25 नवम्बर 2025

सिंह
आज का दिन आपके लिए धन-धान्य में वृद्धि लेकर आने वाला है। आप अपने घर  किसी नए वाहन को लेकर आ सकते  हैं, तो इसकी खरीदारी आसानी से कर सकते हैं। जीवनसाथी आपके कामों में पूरा साथ देंगे। आप अपने पिताजी से काम को लेकर बातचीत कर सकते हैं। यदि आपकी मन में किसी काम को लेकर कोई संशय चल रहा है, तो उस काम में आप बिल्कुल आगे ना बढ़ें। परिवार में किसी नए मेहमान का आगमन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा।

कन्या
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपको अपने कामों को कल पर टालने से बचना होगा और आपके बॉस यदि आपको काम को लेकर कोई सुझाव दे, तो आप उस पर अमल अवश्य करें। आप अपने घर के रिनोवेशन का काम शुरू कर सकते हैं, लेकिन परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम की तैयारी शुरू हो सकती हैं और आपका धार्मिक कामों में खूब मन लगेगा। किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी।

यह भी पढ़ें 👉  राशिफल 7 फरवरी

तुला
आज का दिन आपके लिए सोच समझकर कोई निर्णय लेने के लिए रहेगा, जो विद्यार्थी विदेश जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं, उन्हें कोई अच्छा अवसर हाथ लगेगा। किसी सरकारी मामले में आप लापरवाही दिखा सकते हैं। आपके धन-धान्य में वृद्धि होने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपको अपने कामों को लेकर योजना बनाकर चलने की आवश्यकता है। आप दिखावे के चक्कर में ना पड़ें, नहीं तो इससे आपकी समस्याएं बढ़ सकती हैं।

वृश्चिक
आज का दिन आपके लिए एक अक्समात लाभ दिलाने वाला रहेगा। आपकी प्रॉपर्टी को लेकर कोई डील फाइनल होगी, जिसमें आपको अच्छा मुनाफा होगा। बिजनेस में आप कामों में कुछ बदलाव करेंगे, जो आपके लिए अच्छे रहेंगे। आज आपकी माताजी से किसी बात को लेकर खटपट हो सकती है। वाहनों का प्रयोग आप सावधान रहकर करें, इसलिए किसी से मांगकर वहां बिल्कुल ना चलाएं। यदि आपका धन कहीं अटका हुआ था, तो उस धन के आपको मिलने के पूरे संभावना है।

धनु
आज का दिन आपके लिए मौज-मस्ती भरा रहने वाला है। आप काम को लेकर अपने किसी मित्र से सलाह ले सकते हैं। बिजनेस में भी पार्टनरशिप आपकी बेहतर चलेगी और जीवनसाथी को किसी नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती है। परिवार में किसी पार्टी का आयोजन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा और परिजनों का आना जाना लगा रहेगा। घूमने-फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। आपको अपने किसी विरोधी की बातों में आने से बचना होगा।

मकर
आज आप किसी से लेनदेन थोड़ी समझदारी दिखाते हुए करें, क्योंकि आपके कुछ नए विरोधी उत्पन्न हो सकते हैं। आपको अपनी आय और व्यय में संतुलन बनाकर चलने की आवश्यकता है। आपको किसी सहयोगी की कोई बात बुरी लगेगी, लेकिन फिर भी आप अपने काम पर फोकस बनाकर रखने की पूरी कोशिश करें। आप उन्नति के राह पर आगे बढ़ेंगे। यदि आपको कोई शारीरिक समस्या लंबे समय से घेरे हुए थी, तो उसके लिए आपको कुछ टेस्ट आदि करने पड़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  राशिफल 23 फरवरी

कुंभ
आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है। आप अपनी अच्छे सोच का लाभ उठाएंगे। राजनीति में भी आपको किसी नए काम की शुरुआत करना बेहतर रहेगा। आप अपनी आय और व्यय में संतुलन बनाकर चलेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपको किसी सहयोगी की कोई बात बुरी लगने से आपका मन परेशान रहेगा। आपको किसी विरोधी की बातों में आने से बचना होगा। आप अपने परिवार में किसी सदस्य से किए हुए वादे को पूरा करने की कोशिश में लगे रहेंगे।

मीन
आज आपके मन में काम को लेकर उथल-पुथल रहेगी, जिससे आपका काम पूरे होने में भी समस्या आएगी। कार्यक्षेत्र में आपके ऊपर कोई झूठा आरोप लगा सकता है। विद्यार्थी पढ़ाई-लिखाई में लापरवाही कर सकते हैं, जो आपके लिए बाद में समस्या खड़ी करेगा। आपको अपनी संतान से किए हुए वादे को पूरा करना होगा, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं। आपका कोई पुराना कर्जा था, तो उसे भी आप उतारने की पूरी कोशिश करेंगे, धन-धान्य में वृद्धि होगी।