मेष
आज कार्यक्षेत्र में व्यर्थ भागदौड़ बनी रहेगी. किसी प्रियजन से अकारण मतभेद हो सकते हैं. खराब आर्थिक स्थिति अपमान का कारण बनेगी. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को दूर देश अथवा विदेश जाना होगा. परिवार में कोई मांगलिक कार्यक्रम संपन्न होगा. राजनीति में विरोधी कोई षड्यंत्र रच सकते हैं. व्यापार में आय और व्यय में सामान्यता रहेगी. कार्यक्षेत्र में अत्यधिक व्यस्तता बनी रहेगी. स्वादिष्ट भोजन प्राप्त होगा. रुका हुआ धन प्राप्त होगा. किसी विशिष्ट व्यक्ति से सहयोग, सानिध्य मिलेगा. राजनीति में वर्चस्व स्थापित होगा. रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. किसी अधूरे कार्य के पूरे होने के योग बनेंगे.
वृषभ
आज आपके साहस एवं पराक्रम के बल पर कोई जोखिम पूर्ण कार्य करने में सफल होंगे. कार्यक्षेत्र में अधिक संघर्ष हो सकता है. सामाजिक क्षेत्र में नई जान पहचान बनेगी. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को उच्च सफलता और सम्मान मिलेगा. कार्यक्षेत्र में आपके अपने वरिष्ठ सहयोगियों साथ अधिक तालमेल बनाने की कोशिश करें. व्यापार से जुड़े हुए व्यक्तियों को अचानक धन लाभ होने के योग बनेंगे. कार्य क्षेत्र में कुछ विघ्न एवं बाधाओं का सामना करना पड़ेगा. वाहन प्रयोग में सावधानी बरतें. खेलकूद प्रतियोगिता में सफलता और सम्मान मिलेगा.
मिथुन
आज दिन मिश्रित फलों प्रदायक रहेगा. दिन की शुरुआत अधिक एवं उन्नति कारक रहेगी. किसी लंबी दूरी की यात्रा अथवा विदेश यात्रा पर जाने के योग है. धार्मिक क्रियाकलापों में अभिरुचि बढ़ सकती है. कार्यक्षेत्र में चली आ रही विघ्न बाधाएं कम होगी है. आय के स्रोतों में वृद्धि होगी. व्यवसाय के क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तियों को नवीन व्यवसाय के प्रति अभिरुचि बढ़ेगी. नौकरी में अपनी वाणी पर संयम रखें. अन्यथा वाद विवाद हो सकता है. इस बात से आपके बॉस आपसे नाराज हो सकते हैं. कार्यक्षेत्र में व्यर्थ भागदौड़ अधिक रहेगी. संपत्ति विवाद कोर्ट के बाहर ही सुलझा लें. अन्यथा लंबी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
कर्क
आज शत्रु पक्ष अथवा विरोधियों पर विजय प्राप्त होगी. कोई महत्वपूर्ण कार्य पूर्ण होगा. आप पर लगा झूठा आरोप हट जाएगा. आप पूर्ण रूप से सही सिद्ध होंगे. रोजी रोजगार में उन्नति होगी. व्यापार में समय दे लाभ होगा. किसी व्यक्ति की मदद किसी अन्य से धन लेकर मदद करने से बचें. नाना नानी, दादा दादी आदि से मनचाहा उपहार प्राप्त होगा. खेलकूद के क्षेत्र में सड़क में लोगों को महत्वपूर्ण सफलता और सम्मान मिलेगा. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को सुख सुविधा के संसाधन प्राप्त होगी. नौकरी में पदोन्नति होगी.
सिंह
आज दिन की शुरुआत किसी शुभ समाचार के साथ होगी. किसी मांगलिक कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे. व्यापार में लगन और समयबद्ध तरीके से कार्य करें. विघ्न बाधाएं दूर होगी. वाहन धीमे चलाएं. मजदूर वर्ग को रोजगार मिलेगा. राजनीति में नए सहयोगी बनेंगे. किसी अनजान व्यक्ति पर अधिक को भरोसा न करें. अन्यथा धोखा हो सकता है. नौकरी में नए दायित्व मिलने से आपके प्रभाव में वृद्धि होगी. पत्रकारिता के क्षेत्र में संलग्न लोगों को सरकार से सहयोग प्राप्त होगा. विद्यार्थी वर्ग की अध्ययन में रुचि कम होगी. विद्यार्थियों का मन फालतू बातों में अधिक रहेगा. कार्यक्षेत्र में आप कोई ऐसा आर्य न करें. जिससे आपके मान सम्मान को नुकसान पहुंचे .
कन्या
आज घर परिवार में सुख सुविधा पर अधिक ध्यान रहेगा. किसी मनपसंद वस्तु खरीद कर घर लाएंगे. जिससे परिवार में खुशियों का संचार होगा. किसी व्यापारिक समस्या का समाधान शासन सत्ता में बैठे किसी वरिष्ठ व्यक्ति के सहयोग से हो सकता है. कार्यक्षेत्र में अधीनस्थ का सहयोग और सानिध्य मिलेगा. बेरोजगारों को रोजगार प्राप्त होगा. कृषि कार्य में लोगों को सरकार की किसी योजना का लाभ मिलेगा. नौकरी में पदोन्नति के साथ सुख सुविधा बढ़ेगी. विद्यार्थी वर्ग का अध्ययन में मन कम लगेगा. राजनीति में विरोधी षड्यंत्र रचकर आपको पद से हटवा सकते हैं. अतः सावधानी बरते. व्यर्थ वाद विवाद से बचें. क्रोध पर नियंत्रण रखें.
तुला
आज उच्च अधिकारियों की घनिष्ठता से महत्वपूर्ण कार्य सफल होगा. व्यापार में आय बढ़ाने के प्रयास सफल होंगे. व्यापारिक स्थल में परिवर्तन के योग बनेंगे. राजनीति में पद एवं प्रतिष्ठा बढ़ेगी. व्यर्थ वाद विवाद से बचें. अन्यथा मारपीट या करवा हो सकता है. किसी महत्वपूर्ण परियोजना की कमान मिल सकती है. दूर देश की यात्रा पर जाना पड़ सकता है. छात्रों की अच्छी पढ़ाई होने का योग है. संतान पक्ष से शुभ समाचार मिलेगा. मित्रों संग पर्यटन का लुफ्त उठाएंगे. लेखन वर्ग को उनके अच्छे लेखन के लिए प्रशंसा मिलेगी. कार्यक्षेत्र में आपकी प्रतिभा और वाक पटूता की सराहना होगी. कोर्ट कचहरी के क्षेत्र में आपको आपके निर्णय की सराहना होगी .
वृश्चिक
आज आजीविका की तलाश पूरी होगी. शासन सत्ता का लाभ मिलेगा. नौकरी के लिए दिए गए साक्षात्कार एवं परीक्षा प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. भोग विलास के कार्य में संलग्न लोगों को सफलता, सम्मान मिलेगा. व्यापार में पिता के सहयोग से उन्नति होगी. शिक्षण संस्था में संस्थानों में कार्यरत लोगों को उन्नति के साथ महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलेगी. राजनीति में पद एवं प्रतिष्ठा बढ़ेगी. सरकार में बैठे लोगों को अपने उच्च पद सथ व्यक्तियों से सहयोग और सानिध्य मिलेगा. न्याय व्यवस्था में कार्यरत लोगों को उनके द्वारा दिए गए निर्णय के लिए मान एवं प्रतिष्ठा प्राप्त होगी. वकालत के पैसे से जुड़े लोगों को अपने कार्य क्षेत्र में कोई महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी. जिससे आपके कार्य व्यवसाय पर अच्छा और लाभकारी प्रभाव बढ़ेगा.
धनु
आज कार्यक्षेत्र में आपका मन नहीं लगेगा. परिवार में कुछ अनहोनी घट घटना घटने का भय बना रहेगा. कोर्ट कचहरी के मामले में पर भी अच्छे से करें. अन्यथा आपको धन हानि उठानी पड़ सकती है. आपको जेल जाना पड़ सकता है. आपके साथ ऐसा भी हो सकता है कि आज ही आपकी नौकरी लगी हो और मालिक ने आज ही आपको नौकरी से निकाल दिया जाए. आप अपने मन में नकारात्मकता हावी न होने दे. अपने इष्ट देव की प्रार्थना करते रहे. कोई भी गंभीर समस्या यदि आने वाली होगी तो वह एकदम सूक्ष्म रूप में आकर चली जाएगी. व्यापार में सरकारी नियम कायदा में उलझे रहेंगे.
मकर
आज राजनीति में वर्चस्व स्थापित होगा. व्यापार में नए सहयोगी लाभकारी सिद्ध होंगे. वाहन खरीदने की पुरानी अभिलाष आज पूरी होगी. बेरोजगारों पर रोजगार मिलेगा. कला, अभिनय के क्षेत्र से जुड़े लोगों को सफलता मिलेगी. नौकरी में उच्चाधिकारी से निकटता बढ़ेगी. कोर्ट कचहरी के मामले में पैरवी अच्छे से करें. व्यापार में प्रति अभिरुचि बढ़ेगी. सामाजिक कार्यों में भागीदारी करेंगे. विदेश यात्रा पर जा सकते हैं. ससुराल पक्ष से किसी मांगलिक कार्यक्रम का आमंत्रण प्राप्त होगा. आध्यात्मिक क्षेत्र से जुड़े किसी विशिष्ट व्यक्ति से मार्गदर्शन और आशीर्वाद प्राप्त होगा. गुप्त ज्ञान के प्रति अभिरुचि बढ़ेगी.
कुंभ
आज दिन की शुरुआत शुभ समाचार साथ होगी. राजनीति में जब समर्थन मिलने के योग हैं. कार्यक्षेत्र में आपके प्रबंधन की सराहना होगी . नौकरी में नौकर चाकर का सुख मिलेगा. व्यापार में सूझ बूझ के साथ आगे बढ़ना होगा. अपने महत्वपूर्ण कार्य करने की जिम्मेदारी किसी अन्य पर न छोड़े. आप स्वयं उस कार्य को करें. अन्यथा बना हुआ कार्य बिगड़ जाएगा. किसी बड़ी पारिवारिक योजना की कमान आपको मिल सकती है. तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने की अभिलाषा पूरी होगी. सामाजिक कार्य में अभिरुचि बढ़ेगी. यदि आवश्यक न हो तो किसी अन्य के साथ साझेदारी में कार्य अथवा व्यापार करने से बचें.
मीन
आज आपकी पूजा आराधना में विशेष अभिरुचि रहेगी. कार्यक्षेत्र में आप कर्म ही पूजा है पहले सिद्धांत पर कार्य करें. कार्य के समय आध्यात्मिक चर्चा से बचें. अपने जीवन से जुड़ी बातों को सार्वजनिक रूप से लोगों को न बताएं. बहुत भड़काने के बाद ही आपको रोजगार मिलेगा. संतान पक्ष से कोई बहुत ही शुभ समाचार मिलेगा. नौकरी में उच्चाधिकारी से निकटता बढ़ेगी. कोई पुरानी इच्छा पूर्ण होगी. व्यापार में मन लगाकर मेहनत करें. लाभ ही लाभ होगा. पिता से आवश्यक मदद बिना मांगे ही मिल जाएगी.

