नैनीताल: जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव पर हाईकोर्ट का बड़ा आदेश, शाम 5 बजे तक बढ़ा मतदान का समय

खबर शेयर करें

गायब सदस्यों की तलाश में पुलिस को सख्त निर्देश

नैनीताल। जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर चल रहे सियासी घमासान के बीच नैनीताल हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए मतदान का समय शाम 5 बजे तक बढ़ा दिया है। कोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए सभी जिला पंचायत सदस्यों को तत्काल ढूंढने का आदेश जारी किया।

यह भी पढ़ें 👉  यूकेपीएससी लेक्चरर भर्ती: आवेदन प्रक्रिया दोबारा शुरू, 613 पदों पर होगी भर्ती

सूत्रों के मुताबिक, चार जिला पंचायत सदस्यों के लापता होने का अंदेशा जताया जा रहा है। इस पर कोर्ट ने डीएम और एसएसपी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तलब किया। दोनों अधिकारियों को गुमशुदा सदस्यों को जल्द से जल्द खोजने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बिल लाओ, ईनाम पाओ’ मेगा ड्रॉ में चमकी किस्मत...नैनीताल की सोनिया और टिहरी के जसपाल को मिली इलेक्ट्रिक कार

उधर, चुनाव स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस टीमें संभावित ठिकानों पर तलाश अभियान चला रही हैं। हाईकोर्ट ने साफ किया कि सभी सदस्य सुरक्षित और समय पर मतदान स्थल पर पहुंचे, इसके लिए प्रशासन पूरी जिम्मेदारी निभाए।

You cannot copy content of this page