देहरादून। दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शनिवार को मरीजों के सामने दो डॉक्टरों के बीच मारपीट का मामला सामने आया। कैंसर रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. दौलत सिंह ने ओपीडी में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. शशांक जोशी की सरेआम पिटाई कर दी। घटना से आहत डॉ. जोशी ने मानसिक पीड़ा का हवाला देते हुए इस्तीफे की पेशकश कर दी है।
डॉ. जोशी का आरोप है कि वे ओपीडी में मरीज देख रहे थे, तभी डॉ. दौलत सिंह वहां पहुंचे और उनका गिरेबान पकड़कर थप्पड़ मारने लगे। मारपीट के दौरान मौके पर मौजूद स्वास्थ्यकर्मी और मरीज दंग रह गए। घटना के बाद डॉ. जोशी मानसिक तनाव में आ गए और मानसिक रोग विभाग से परामर्श लेना पड़ा।
डॉ. शशांक ने आरोप लगाया कि विभागाध्यक्ष शुरू से ही उनका मानसिक उत्पीड़न कर रहे हैं। उन्होंने कुछ महीने पहले अस्पताल प्रबंधन से इसकी लिखित शिकायत भी की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
वहीं, विभागाध्यक्ष डॉ. दौलत सिंह का कहना है कि उन्होंने छुट्टी का चार्ज देने के लिए डॉ. शशांक से संपर्क किया था, लेकिन उन्होंने प्रार्थनापत्र पर हस्ताक्षर नहीं किए। जब वे ओपीडी में इस संबंध में बात करने गए, तो डॉ. शशांक ने अनुचित व्यवहार किया।
प्राचार्य ने जांच कमेटी गठित करने का दिया आश्वासन
मामले की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल प्राचार्य डॉ. गीता जैन ने कहा कि दोनों पक्षों की बात सुनी गई है। प्रकरण की जांच के लिए एक कमेटी बनाई जाएगी। फिलहाल, दोनों डॉक्टरों की इकाइयों में बदलाव कर दिया गया है।
इस घटना ने अस्पताल के भीतर कार्यसंस्कृति और प्रबंधन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। मरीजों के सामने हुई इस घटना से अस्पताल की छवि पर भी असर पड़ा है।