हल्द्वानी: गौला पुल से कूदा युवक, अस्पताल में तोड़ा दम

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के गौला पुल पर गुरुवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक अचानक पुल से नीचे कूद गया। युवक नदी के तेज बहाव में जाने के बजाय सीधे चट्टानों पर गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो पाई है।

यह भी पढ़ें 👉  आईआईटी बाबा के खिलाफ एफआईआर, नशे में सुसाइड की दी थी सूचना

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक (उम्र लगभग 25 वर्ष) कुछ देर तक पुल पर खड़ा रहा और अचानक रेलिंग पर चढ़कर नीचे छलांग लगा दी। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना पर बनभूलपुरा थानाध्यक्ष सुशील कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें 👉  जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव दोबारा कराने का आदेश, कांग्रेस ने फैसले का किया स्वागत

नदी के दोनों छोरों पर पानी का बहाव तेज होने के कारण कोई भी तुरंत युवक तक नहीं पहुंच सका। बाद में पोकलैंड मशीन की मदद से लोगों को नदी में उतारा गया। इस दौरान युवक जीवित मिला, लेकिन उसकी हालत बेहद नाजुक थी। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: नैनीताल में विकसित हो रही औषधीय हर्बल चाय, मिलेगा डायबिटीज और वायरल से छुटकारा

घटनास्थल पर यह चर्चा भी रही कि युवक किसी युवती के साथ पुल पर आया था, हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है। थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।

Ad Ad