Haldwani: अंकिता हत्याकांड की CBI जांच को राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति ने बताया जनदबाव की जीत

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। अंकिता हत्याकांड की जांच सीबीआई को सौंपने की संस्तुति किए जाने की घोषणा पर चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति उत्तराखंड ने संतोष और स्वागत जताया है। समिति ने कहा कि यह फैसला प्रदेश की जागरूक जनता के दबाव और लंबे संघर्ष का परिणाम है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: गुटका और खैनी से भरे ट्रक पर कम जुर्माने से मचा बवाल, गुपचुप बैठक से मामला शांत

STATEMENT STATE MOVEMENT COMMITTEE — समिति के केंद्रीय महामंत्री नवीन नैथानी एवं केंद्रीय प्रवक्ता लखन सिंह चिलवाल ने संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा कि भारी जनदबाव के बाद सीबीआई जांच की संस्तुति किया जाना प्रदेश की सचेत जनता की जीत है। उन्होंने कहा कि समिति शुरू से ही अंकिता हत्याकांड की निष्पक्ष जांच के लिए CBI Probe की मांग करती आ रही है।

यह भी पढ़ें 👉  घने कोहरे ने रोकी रफ्तार...दिल्ली एयरपोर्ट पर दर्जनों उड़ानें रद्द, कई ट्रेनें लेट, यात्री घंटों परेशान

नैथानी और चिलवाल ने कहा कि समिति ने इस मांग को लेकर अंकिता के परिजनों के साथ मजबूती से खड़े रहते हुए संघर्ष किया। उन्होंने इस आंदोलन में सहयोग देने वाले जन संगठनों, सामाजिक-सांस्कृतिक संगठनों और राजनीतिक दलों सहित सभी का आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: प्रदेश सरकार का नया वित्तीय वर्ष शुरू, बजट व्यय के लिए नए दिशा-निर्देश जारी

समिति के पदाधिकारियों ने उम्मीद जताई कि सीबीआई जांच से पूरे मामले की सच्चाई सामने आएगी और दोषियों को सख्त सजा मिलेगी, जिससे पीड़ित परिवार को न्याय मिल सकेगा।