हल्द्वानी: विकास और स्वच्छता पर नगर निगम का फोकस, पार्कों व बाजारों का होगा सौंदर्यीकरण

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। नगर निगम मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने कहा कि नगर क्षेत्र में लगातार विकास कार्यों को गति दी जा रही है। निगम की आय बढ़ाने के साथ-साथ स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जल्द ही सफाई व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए शासन से 25 नए कूड़ा वाहन निगम को मिल जाएंगे।

शनिवार को नगर निगम सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मेयर बिष्ट ने बताया कि निगम ने समय पर नालों और नालियों की सफाई कराई थी, जिसके चलते इस बार आपदा के दौरान नुकसान कम हुआ। उन्होंने कहा कि जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए टैक्स व्यवस्था को पूरी तरह ऑनलाइन कर दिया गया है। साथ ही नगर के पार्कों का सौंदर्यीकरण और नई दुकानें व बाजार खोलने के प्रयास भी जारी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: जुलाई में बिजली बिल पर 20 पैसे प्रति यूनिट की मार, आयोग ने दी वसूली की सशर्त मंजूरी

मेयर ने बताया कि नगर निगम प्राइवेट वेडिंग जोन को भी बढ़ावा देने जा रहा है। इसके तहत निगम क्षेत्र में जिन लोगों के पास एक बीघा या उससे अधिक भूमि है, वे निगम से अनुमति लेकर वहां बाजार या आयोजन स्थल विकसित कर सकते हैं। इससे निगम की आय में वृद्धि होगी और स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड सरकार ने पीएनजी और सीएनजी पर वैट में की बड़ी कटौती

उन्होंने कहा कि शनि बाजार क्षेत्र के नाले की दशा सुधारने के लिए 10 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की जा चुकी है, और जल्द ही कार्य शुरू किया जाएगा। वहीं, जनहित को देखते हुए दमुवाढूंगा के सामुदायिक भवन का किराया कम किया गया है, ताकि गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को राहत मिल सके।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: शीतकालीन पर्यटन को बूस्ट देने आएंगे पीएम मोदी, हर्षिल में होगा भव्य कार्यक्रम

मेयर ने बताया कि वर्तमान में निगम के पास 65 कूड़ा वाहन हैं, जो जनसंख्या के अनुपात में अपर्याप्त हैं। इस कारण कई बार समय पर कूड़ा उठान में समस्या आती है। इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री से वार्ता हो चुकी है, और जल्द ही 25 नए वाहन मिलने से सफाई व्यवस्था पूरी तरह पटरी पर आ जाएगी।

इस दौरान नगर आयुक्त परितोष वर्मा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page