हल्द्वानी: त्योहारों के सीजन में सक्रिय महिला चोर गैंग का खुलासा, बुवा-भतीजी गिरफ्तार

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देश पर जिलेभर में चोरी और आपराधिक घटनाओं की रोकथाम को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत हल्द्वानी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने करवा चौथ की खरीदारी के दौरान महिला का पर्स चोरी करने वाली दो महिला चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किया गया पर्स व नकदी बरामद की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुशीला आर्या निवासी दमुवाढूंगा, थाना काठगोदाम ने 9 अक्टूबर को कोतवाली हल्द्वानी में तहरीर दी कि वह करवाचौथ की खरीदारी के लिए साहुकारा लाइन बाजार, मंगलपड़ाव आई थीं, तभी दो महिलाएं भीड़ का फायदा उठाकर उनके थैले से पर्स चोरी कर फरार हो गईं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: सहकारी समितियों के चुनाव पर हाईकोर्ट की रोक, पुरानी नियमावली से कराने के आदेश

मामले में एफआईआर संख्या 340/2025, धारा 303(2) भा.दं.सं. के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच उपनिरीक्षक गौरव जोशी, चौकी प्रभारी मंगलपड़ाव को सौंपी गई।

सीसीटीवी फुटेज की गहन पड़ताल और पुलिस कंट्रोल रूम के सहयोग से आरोपित महिलाओं की पहचान कर पुलिस टीम ने दोनों को सिंधी चौक, हल्द्वानी के पास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार महिलाओं की पहचान मिथलेश (24 वर्ष) पत्नी सुरेंद्र, निवासी पूनापुर, बिसलपुर रोड, जिला बरेली (उ.प्र.) और मीना पत्नी रामकिशोर, निवासी ट्रांजिट कैंप, रुद्रपुर, मूल निवासी चौखंडी, थाना हाफिजगंज, जिला बरेली (उ.प्र.) के रूप में हुई।

यह भी पढ़ें 👉  कैश कांड: जस्टिस यशवंत वर्मा से छीने गए सभी न्यायिक कार्य, हाई कोर्ट का बड़ा फैसला

दोनों के पास से चोरी गया भूरा रंग का पर्स, जिसमें ₹3000 नकद, आधार कार्ड, रिज्यूम और एक एटीएम कार्ड बरामद हुआ। पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि वे त्योहारों के सीजन में भीड़भाड़ वाले बाजारों में महिलाओं के पर्स और ज्वैलरी की चोरी करती हैं। दोनों आपस में बुआ-भतीजी हैं और इससे पहले भी हल्द्वानी बाजार में चोरी की वारदातें कर चुकी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: देहरादून में तेज रफ्तार लग्जरी कार का कहर, चार मजदूरों की मौत, दो घायल

अभियोग में आगे की विवेचना के दौरान धारा 317(2), 3(5) भा.दं.सं. की बढ़ोत्तरी कर दोनों को धारा 303(2), 317(2), 3(5) भा.दं.सं. में गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी टीम:

  • उपनिरीक्षक गौरव जोशी, प्रभारी चौकी मंगलपड़ाव
  • का. 866 भूपाल सिंह, कोतवाली हल्द्वानी
  • का. 65 संतोष विष्ट, कोतवाली हल्द्वानी
  • मा.का. 93 राधारानी, कोतवाली हल्द्वानी

एसएसपी ने गिरफ्तारी टीम की सराहना करते हुए आगामी त्योहारों के मद्देनज़र भीड़भाड़ वाले बाजारों में गश्त और सीसीटीवी निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

You cannot copy content of this page