हल्द्वानी: डिंपल पांडे अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महासचिव बने

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। महानगर में व्यापारियों की आवाज बने अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव जायसवाल ने हल्द्वानी के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता और ट्रांसपोर्ट कारोबारी डिंपल पांडे को उत्तराखंड प्रदेश महासचिव नियुक्त किया है। यह नियुक्ति व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अनुजकांत अग्रवाल और प्रदेश सह प्रभारी अतुल गुप्ता की संस्तुति पर की गई है। प्रदेश अध्यक्ष अनुजकांत अग्रवाल ने उन्हें मनोनयन पत्र सौंपते हुए जिम्मेदारी सौंपी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दिया इस्तीफा, भावुक होकर की घोषणा... Video

राष्ट्रीय नेतृत्व ने उम्मीद जताई है कि डिंपल पांडे अपने पद की गरिमा बनाए रखते हुए राज्यभर के व्यापारियों की आवाज को मजबूती से उठाएंगे और उनके मुद्दों को उचित स्तर पर सुलझाने के लिए प्रयास करेंगे। संजीव जायसवाल ने डिंपल पांडे को इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए बधाई दी और कहा कि उनकी सक्रियता और व्यापारिक क्षेत्र में प्रतिष्ठा को देखते हुए यह पद सौंपा गया है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि पांडे व्यापारियों के हितों के लिए संघर्ष करते हुए उनके समस्याओं को उचित मंच पर उठाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: न्यूरो सर्जन डॉ. अभिषेक राज ने किया दुर्लभ ब्रेन सर्जरी का सफल ऑपरेशन, मरीज को मिली नई जिंदगी

नवनियुक्त प्रदेश महासचिव डिंपल पांडे ने इस अवसर पर कहा कि उनका प्राथमिक उद्देश्य व्यापारियों के हितों को सर्वोपरि मानते हुए उन्हें न्याय दिलाने के लिए पूरी ताकत से काम करना है। उनका लक्ष्य व्यापारियों को एकजुट कर उनके मुद्दों को सही तरीके से उठाना और समाधान करवाना है। उन्होंने अपने साथी व्यापारियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि उनका मार्गदर्शन और समर्थन उनकी सफलता में अहम भूमिका निभाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल में रोडवेज बस दुर्घटनाग्रस्त, 4 की मौत, कई घायल

इस नियुक्ति के बाद डिंपल पांडे का स्वागत करने वालों में प्रदेश अध्यक्ष अनुजकांत अग्रवाल, अतुल गुप्ता, भूपेश बिष्ट, लव गौरव बख्शी, जिलानी अंसारी, विपुल गुप्ता, सुमित साहू और अन्य व्यापारी नेता उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page