हल्द्वानी: केंद्र सरकार द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) का नाम बदलने एवं इसके अधिकारों में की जा रही कटौती के विरोध में कांग्रेस पार्टी की ओर से देशभर में “मनरेगा बचाओ अभियान” चलाया जा रहा है। इसी क्रम में उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा 11 जनवरी से 25 फरवरी तक चरणबद्ध जन आंदोलन आयोजित किया जाएगा।
नैनीताल जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल और हल्द्वानी महानगर अध्यक्ष एडवोकेट गोविंद सिंह बिष्ट ने स्वराज आश्रम हल्द्वानी में प्रेसवार्ता कर मनरेगा बचाओ कार्यक्रम की रूपरेखा जारी की। बताया कि 11 जनवरी को जिला/महानगर मुख्यालयों पर एक दिवसीय उपवास एवं प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन के द्वारा कांग्रेस देशभर में मनरेगा बचाओ संघर्ष का शंखनाद करेगी।
12 जनवरी से 29 जनवरी तक पंचायत स्तर पर चौपाल, जनसंवाद एवं जनसंपर्क कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनके माध्यम से ग्रामीण जनता, मजदूरों, किसानों और महिलाओं को मनरेगा से जुड़े अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाएगा।
30 जनवरी को वार्ड एवं ब्लॉक स्तर पर शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन आयोजित कर केंद्र सरकार से मनरेगा को उसके मूल स्वरूप में बहाल करने, बजट बढ़ाने तथा मजदूरों को समय पर रोजगार व भुगतान सुनिश्चित करने की मांग की जाएगी।
इसके साथ ही 31 जनवरी से 6 फरवरी तक जिला स्तर पर मनरेगा बचाओ यात्रा, 7 फरवरी से 15 फरवरी तक राज्य स्तरीय विधानसभा घेराव तथा 16 फरवरी से 25 फरवरी तक क्षेत्रीय समापन रैलियों का आयोजन किया जाएगा।
कांग्रेस पार्टी ने स्पष्ट किया है कि मनरेगा गरीबों, मजदूरों और ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। इसे कमजोर करने का हर प्रयास देश के करोड़ों मेहनतकश परिवारों के भविष्य पर सीधा हमला है, जिसे कांग्रेस किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी।
जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल और महानगर अध्यक्ष एडवोकेट गोविंद सिंह बिष्ट ने कहा कि नैनीताल जिला और हल्द्वानी महानगर में कांग्रेस मनरेगा बचाओ अभियान को मजबूती से जनता के बीच ले जायेगी। प्रेसवार्ता में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनोज शर्मा और एडवोकेट रंजीत डसीला भी मौजूद रहे।
