हल्द्वानी: सीएम धामी का ‘नशा मुक्त उत्तराखंड’ अभियान फेल…शराब माफियाओं के आगे नतमस्तक पुलिस

खबर शेयर करें

टीपीनगर चौकी के पीछे बेखौफ चल रहा अवैध शराब का कारोबार, एसएसपी के आदेशों की उड़ रही धज्जियां

हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भले ही नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान को लेकर बार-बार सख्त कार्रवाई के निर्देश दे रहे हों, लेकिन जमीनी हकीकत मुख्यमंत्री के आदेशों की खुली अवहेलना बयां कर रही है। नैनीताल पुलिस पर नशा कारोबारियों को संरक्षण देने के गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी (अपडेट): बादल फटने से धराली गांव में आई बाढ़ में चार की मौत, कई अब भी लापता, सीएम धामी ने जताया दुःख...Video

ताजा मामला हल्द्वानी के टीपीनगर क्षेत्र का है, जहां ट्रांसपोर्ट नगर स्थित एक होटल की आड़ में लंबे समय से अवैध शराब का कारोबार खुलेआम चल रहा है। इस धंधे ने गरीब मजदूरों से लेकर स्थानीय युवाओं तक को अपनी चपेट में ले लिया है, लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है।

चौंकाने वाली बात यह है कि यह गोरखधंधा टीपीनगर चौकी के ठीक पीछे बेखौफ चल रहा है। एसएसपी नैनीताल ने सभी थाना व चौकी प्रभारियों को नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए थे, बावजूद इसके चौकी पुलिस ने खानापूर्ति के नाम पर सिर्फ जुआरियों को पकड़ने तक ही अभियान सीमित रखा। शराब माफियाओं पर कार्रवाई न होने से सवाल उठ रहे हैं कि आखिर इस धंधे को किसका संरक्षण प्राप्त है।

यह भी पढ़ें 👉  मुंबई में अभिनेत्री शेफाली जरीवाला की रहस्यमयी मौत, एंटी-एजिंग दवाओं पर शक

सूत्रों का कहना है कि “खबर कुमाऊं” द्वारा मामला उठाने के बाद ही पुलिस हरकत में आई, लेकिन कार्रवाई का असर जुआ खेलने वालों तक ही सिमट कर रह गया। नतीजा यह है कि ट्रांसपोर्ट नगर में अवैध शराब का कारोबार जस का तस जारी है और मुख्यमंत्री का नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान पुलिस की ढिलाई की भेंट चढ़ता नजर आ रहा है।