Haldwani: लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, 2.10 करोड़ की लागत से लगेंगे 11 नए ट्रांसफार्मर

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। लंबे समय से लो वोल्टेज की समस्या से परेशान चार हजार से अधिक बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर है। यूपीसीएल (उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड) की ओर से 2.10 करोड़ रुपये की लागत से 11 नए बिजली ट्रांसफार्मर लगाए जाने की स्वीकृति मिल गई है। इससे गर्मी के सीजन में होने वाली बिजली कटौती और वोल्टेज की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी।

Power Infrastructure Boost in Haldwani: शहर के प्रेमपुर लोश्ज्ञानी और लालपुर नायक क्षेत्र में हर साल गर्मी के मौसम में बिजली संकट गंभीर रूप ले लेता है। लो वोल्टेज के कारण घरेलू उपकरणों के खराब होने के साथ ही पेयजल आपूर्ति और दैनिक कार्यों में भी भारी दिक्कतें आती हैं। इन क्षेत्रों में नए ट्रांसफार्मर लगाने की मांग लंबे समय से की जा रही थी, जिस पर अब जाकर कार्रवाई शुरू हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  11 सितंबर को उत्तराखंड आएंगे प्रधानमंत्री मोदी, आपदा प्रभावित क्षेत्रों का करेंगे हवाई सर्वेक्षण

इन इलाकों में लगाए जाएंगे नए ट्रांसफार्मर
यूपीसीएल की योजना के तहत प्रेमपुर लोश्ज्ञानी क्षेत्र के केसरी एनक्लेव, नीलकंठ विहार, एकता विहार, प्राइमरी विद्यालय परिसर, विश्वनाथपुरम और संडे मार्केट के पास नए ट्रांसफार्मर स्थापित किए जाएंगे। वहीं लालपुर नायक क्षेत्र के उदयलालपुर, हल्दूपोखरा, महालक्ष्मी विहार और शिवांचल कॉलोनी में भी ट्रांसफार्मर लगाए जाने हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड STF का बड़ा खुलासा, नकली दवाओं के गिरोह का भंडाफोड़, सरगना समेत छह गिरफ्तार

गर्मी से पहले मिलेगी राहत
स्थानीय लोगों का कहना है कि गर्मियों में बिजली की मांग बढ़ने के साथ ही लो वोल्टेज की समस्या विकराल हो जाती है। नए ट्रांसफार्मर लगने से लोड का संतुलन बेहतर होगा और निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी।

यह भी पढ़ें 👉  जस्टिस सूर्यकांत ने ली मुख्य न्यायाधीश की शपथ, देश को मिला 53वां CJI

जल्द शुरू होगा कार्य: यूपीसीएल
यूपीसीएल ग्रामीण डिविजन के अधिशासी अभियंता एस.के. गुप्ता ने बताया कि नए ट्रांसफार्मर लगाने की स्वीकृति मिल चुकी है और शीघ्र ही इन्हें स्थापित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि विभाग का प्रयास है कि आने वाले गर्मी के मौसम से पहले ही उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिल सके।