प्रवासियों को राज्य में निवेश के लिए प्रेरित करेगी सरकार, दून में 12 जनवरी को होगा सम्मेलन

खबर शेयर करें

देहरादून। प्रदेश सरकार 12 जनवरी को देहरादून में अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन का आयोजन करेगी। इसमें 15 देशों के प्रवासी उत्तराखंडियों के शामिल होने की पुष्टि हो चुकी है। इस सम्मेलन का उद्देश्य प्रवासियों को राज्य में निवेश के लिए प्रेरित करना और विकास में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना है।

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने मंगलवार को सचिवालय में तैयारियों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों को व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए। सम्मेलन में उद्योग, पर्यटन, कौशल विकास और कृषि एवं उद्यान पर आधारित चार सत्र होंगे। इन सत्रों में प्रवासियों को निवेश की संभावनाओं से अवगत कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: पहाड़ों में टैक्स चोरी और छापेमारी पर सवाल, फिर एक अधिकारी से मिला गिरोह

उद्योग विभाग स्टार्टअप, ऊर्जा और विनिर्माण क्षेत्र में संभावनाओं पर जानकारी देगा। पर्यटन विभाग हॉस्पिटेलिटी और वेलनेस को बढ़ावा देने पर जोर देगा। वहीं, कौशल विकास विभाग विदेश में रोजगार और उच्च शिक्षा के अवसरों पर चर्चा करेगा। कृषि विभाग हॉर्टीकल्चर, हर्बल मेडिसिन और एरोमा उद्योग की संभावनाओं को प्रस्तुत करेगा।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा ने नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की

प्रवासियों को राज्य के विकास में योगदान देने के लिए गांव गोद लेने की अपील भी की जाएगी। सम्मेलन में उत्तराखंड की लोक संस्कृति, खानपान, स्थानीय हस्तशिल्प और उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  सावधान! पार्टी बुकिंग से लेकर बेहतर इलाज के ऑफर कर देंगे खाता खाली...ये जरूरी सलाह

मुख्य सचिव ने सम्मेलन के दौरान शहर की स्वच्छता, पार्किंग, और यातायात प्रबंधन को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। विदेशी मेहमानों के स्वागत-सत्कार और परिवहन व्यवस्था के लिए विशेष प्रबंध किए जाएंगे। बैठक में सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, सचिन कुर्वे, डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।