सोना-चांदी ने तोड़े सभी रिकॉर्ड…कीमतें आसमान पर, खरीदार और निवेशक हैरान

खबर शेयर करें

नई दिल्ली। अगर आप सोना या चांदी खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर आपको झटका दे सकती है। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने और चांदी की कीमतें लगातार नए रिकॉर्ड बना रही हैं। ऐसी तेज़ी लंबे समय बाद देखने को मिल रही है, जिसने सर्राफा बाजार से लेकर निवेश जगत तक हलचल मचा दी है।

The Momentum Continues Unabated: Gold and Silver Hit All-Time Highs: घरेलू बाजार में सोने की कीमत करीब 1.71 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई है, जबकि चांदी 4 लाख रुपये प्रति किलो के ऐतिहासिक स्तर के आसपास कारोबार कर रही है। बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि मौजूदा वैश्विक हालात और निवेशकों की सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग के चलते कीमतों में अभी और उछाल देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  सुकमा में नक्सलियों को बड़ा झटका: 26 माओवादियों ने किया सरेंडर, 13 पर था 65 लाख का इनाम

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का नया इतिहास
अंतरराष्ट्रीय बाजार में गुरुवार को सोने की कीमत 5,591.61 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। स्पॉट गोल्ड 2.1 प्रतिशत की बढ़त के साथ 5,511.79 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता नजर आया। इस सप्ताह अब तक सोना 10 प्रतिशत से अधिक चढ़ चुका है। सोमवार को सोने ने पहली बार 5,000 डॉलर प्रति औंस का मनोवैज्ञानिक स्तर पार किया था।

चांदी ने भी मचाया तहलका, ऑल-टाइम हाई पर पहुंची कीमत
चांदी की कीमतों में भी जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया। स्पॉट सिल्वर 118.061 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता दिखा, जबकि सत्र के दौरान यह 119.34 डॉलर प्रति औंस के ऑल-टाइम हाई तक पहुंच गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर बुधवार को सोना 1,66,355 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ, वहीं चांदी 3,86,530 रुपये प्रति किलो के स्तर तक पहुंच गई।

यह भी पढ़ें 👉  आर्थिक तंगी से टूटे परिवार की दर्दनाक दास्तां: पिता ने परिवार को खिलाया जहर, चार की मौत

दिल्ली सर्राफा बाजार में भी उछाल
दिल्ली के सर्राफा बाजार में भी चांदी की कीमतों में तेज़ बढ़ोतरी देखने को मिली। बुधवार को चांदी 15,000 रुपये महंगी होकर 3.85 लाख रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। यह लगातार तीसरा दिन था जब चांदी के दामों में बड़ी तेजी दर्ज की गई। इससे पहले 26 जनवरी को चांदी के भाव में 40,500 रुपये प्रति किलो की भारी बढ़ोतरी हुई थी।

यह भी पढ़ें 👉  ईरान-इजरायल तनाव के चलते एयरस्पेस बंद, इंडिगो और एयर इंडिया ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी

सोना भी नहीं रहा पीछे, नया रिकॉर्ड कायम
सोने की कीमतों ने भी नया कीर्तिमान स्थापित किया। 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना बुधवार को 5,000 रुपये की तेजी के साथ 1,71,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। जानकारों के मुताबिक वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता, डॉलर में उतार-चढ़ाव और सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग के कारण सोना-चांदी आने वाले दिनों में भी मजबूत बने रह सकते हैं।