हल्द्वानी: काठगोदाम बाईपास पर युवती ने गौला पुल से लगाई छलांग, हालत गंभीर

खबर शेयर करें

हल्द्वानी: काठगोदाम बाईपास पर मंगलवार शाम एक चौंकाने वाली घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। गजेपुर निवासी 22 वर्षीय भावना पलड़िया ने गौला नदी के पुल से नीचे छलांग लगा दी। नदी में पानी न होने के कारण युवती सीधे पत्थरों पर जा गिरी, जिससे उसके शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आईं।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवती को तुरंत ठंडी सड़क स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार युवती की हालत गंभीर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: प्रदेश में सूखी ठंड का कहर...रातें होंगी और सर्द, पहाड़ों में हल्की बारिश-बर्फबारी के आसार

बनभूलपुरा थाना प्रभारी दिनेश सिंह रफ्त्याल ने बताया कि भावना स्कूटी से हल्द्वानी की ओर आ रही थी। अचानक उसने पुल पर स्कूटी रोकी और नीचे छलांग लगा दी। उसके पीछे एक युवक भी आ रहा था, लेकिन जब तक वह वहां पहुंचता, युवती पुल से कूद चुकी थी।

यह भी पढ़ें 👉  आचरण नियमों के उल्लंघन पर पेयजल निगम के मुख्य अभियंता सुजीत कुमार विकास निलंबित

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और घटना के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।