हरिद्वार। शिवालिक नगर में कांग्रेस नेता की बेटी को बंधक बनाकर की गई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।
सीआईयू और रानीपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मास्टरमाइंड समेत चार बदमाशों को दबोच लिया। आरोपियों के पास से लूटे गए जेवरात, तीन लाख रुपये नकद, दो तमंचे और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद हुई है। चारों को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
रविवार को मायापुर स्थित एसपी सिटी कार्यालय में प्रेसवार्ता कर एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि 26 अगस्त की दोपहर बीएचईएल से रिटायर्ड कर्मचारी और प्रॉपर्टी डीलर चौधरी कुलबीर सिंह के घर पर तीन बदमाशों ने धावा बोला था। बदमाशों ने उनकी बेटी मोना चौधरी को तमंचे की नोक पर बंधक बनाकर जेवरात, नकदी और कार लूट ली थी। कार को बाद में पथरी पावर हाउस के पास छोड़ दिया गया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए आठ टीमें गठित की गईं। करीब एक हजार सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई और सौ से अधिक संदिग्धों से पूछताछ की गई। जांच के बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सुमननगर से मास्टरमाइंड अजीत को दबोच लिया। उसकी निशानदेही पर सोमपाल उर्फ छोटू (मुजफ्फरनगर), नरेश (हापुड़) और विवेक (बागपत) को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में सामने आया कि अजीत खुद प्रॉपर्टी डीलिंग करता है और चौधरी कुलबीर सिंह से उसकी पुरानी जान-पहचान थी। जमीन के सौदे में दस लाख रुपये डूबने और रकम न मिलने से नाराज होकर उसने बदला लेने व रकम की भरपाई के लिए लूट की साजिश रची। घटना से करीब 20 दिन पहले आरोपियों ने पीड़ित का घर रेकी कर पूरी योजना बनाई थी।

