उत्तराखंड : कांग्रेस नेता की बेटी से लूटकांड का खुलासा, चार बदमाश गिरफ्तार

खबर शेयर करें

हरिद्वार। शिवालिक नगर में कांग्रेस नेता की बेटी को बंधक बनाकर की गई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।

सीआईयू और रानीपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मास्टरमाइंड समेत चार बदमाशों को दबोच लिया। आरोपियों के पास से लूटे गए जेवरात, तीन लाख रुपये नकद, दो तमंचे और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद हुई है। चारों को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  गैरसैंण विधानसभा में गरजा विपक्ष...टेबल पलटी, माइक तोड़े, सीएम धामी ने रखा 5315 करोड़ का अनुपूरक बजट

रविवार को मायापुर स्थित एसपी सिटी कार्यालय में प्रेसवार्ता कर एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि 26 अगस्त की दोपहर बीएचईएल से रिटायर्ड कर्मचारी और प्रॉपर्टी डीलर चौधरी कुलबीर सिंह के घर पर तीन बदमाशों ने धावा बोला था। बदमाशों ने उनकी बेटी मोना चौधरी को तमंचे की नोक पर बंधक बनाकर जेवरात, नकदी और कार लूट ली थी। कार को बाद में पथरी पावर हाउस के पास छोड़ दिया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल में साहित्य का उत्सव, बच्चों ने सुनी 'द बॉय, द मोल…' की कहानी

मामले की गंभीरता को देखते हुए आठ टीमें गठित की गईं। करीब एक हजार सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई और सौ से अधिक संदिग्धों से पूछताछ की गई। जांच के बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सुमननगर से मास्टरमाइंड अजीत को दबोच लिया। उसकी निशानदेही पर सोमपाल उर्फ छोटू (मुजफ्फरनगर), नरेश (हापुड़) और विवेक (बागपत) को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में एसजीएसटी संग्रह में 11.65% की वृद्धि, 9264 करोड़ का राजस्व प्राप्त

पूछताछ में सामने आया कि अजीत खुद प्रॉपर्टी डीलिंग करता है और चौधरी कुलबीर सिंह से उसकी पुरानी जान-पहचान थी। जमीन के सौदे में दस लाख रुपये डूबने और रकम न मिलने से नाराज होकर उसने बदला लेने व रकम की भरपाई के लिए लूट की साजिश रची। घटना से करीब 20 दिन पहले आरोपियों ने पीड़ित का घर रेकी कर पूरी योजना बनाई थी।

Ad Ad