हल्द्वानी। शुक्रवार रात कालाढूंगी-हल्द्वानी हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। हादसा इतना भयावह था कि टक्कर के बाद दोनों बाइकों में आग लग गई और चंद ही मिनटों में वे आग के गोले में तब्दील हो गईं।
यह हादसा रात करीब 8:30 बजे वन निगम कार्यालय के पास हुआ, जब केटीएम और स्प्लेंडर बाइक आमने-सामने भिड़ गईं। केटीएम बाइक पर सवार दो अज्ञात व्यक्तियों की आग की लपटों में घिरने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, स्प्लेंडर बाइक सवार नूर मोहम्मद और उनकी पत्नी शाहिदा (36), निवासी गोजाजाली, गंभीर रूप से झुलस गए।
इसी दौरान सड़क से गुजर रहे एक मोपेड सवार जगदीश सैनी और राजन सिंह बोरा, दोनों निवासी गुलजारपुर, भी आग की चपेट में आ गए और झुलस गए। हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही थाना कालाढूंगी पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। घायलों को तत्काल 112 वाहन की मदद से सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर किया गया। मौके पर क्षेत्राधिकारी रामनगर सुमित कुमार पांडे और थाना प्रभारी सहित पुलिस बल व फॉरेंसिक टीम भी मौजूद रही।