अंकिता को न्याय दिलाने के लिए 11 जनवरी को उत्तराखंड बंद का आह्वान, पिता ने की समर्थन की अपील

खबर शेयर करें

पौड़ी गढ़वाल। अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर उत्तराखंड में एक बार फिर जनाक्रोश फूट पड़ा है। प्रदेश की सड़कों से लेकर सोशल मीडिया तक, हर मंच पर न्याय की मांग तेज हो गई है। इसी बीच अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी ने 11 जनवरी को उत्तराखंड बंद का ऐलान करते हुए प्रदेशवासियों से एकजुट होकर बेटी को न्याय दिलाने की अपील की है।

वीरेंद्र भंडारी ने कहा कि अंकिता केवल उनकी बेटी नहीं थी, बल्कि पूरे देश की बेटी थी। उन्होंने भावुक स्वर में कहा कि यह लड़ाई किसी राजनीति की नहीं, बल्कि सच्चाई और इंसाफ की है। उन्होंने खासतौर पर व्यापारी वर्ग और सामाजिक संगठनों से बंद को सफल बनाने का आग्रह किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी (बड़ी अपडेट): खीरगंगा के बाद हर्षिल में फटा बादल, तेलगाड़ नदी उफान पर, गंगोत्री हाईवे बंद, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी...Video

उर्मिला सनावर द्वारा जारी वीडियो और कथित ऑडियो को लेकर पूछे गए सवाल पर वीरेंद्र भंडारी ने कहा कि अभी तक उनकी उनसे कोई बातचीत नहीं हुई है, लेकिन सामने आए तथ्यों और बयानों के आधार पर निष्पक्ष जांच जरूरी है। उन्होंने दो टूक कहा कि इस पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच होनी चाहिए, ताकि सच्चाई जनता के सामने आ सके और दोषियों को सख्त सजा मिले।

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर: उत्तरायणी मेले का सांस्कृतिक झांकी के साथ आगाज, मंडलायुक्त ने कुमाउनी गीत से बांधा समां

गौरतलब है कि हाल ही में सामने आए वीडियो के बाद प्रदेश का सियासी तापमान बढ़ गया है। कांग्रेस सहित विभिन्न राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने भी इस मामले में सीबीआई जांच की मांग तेज कर दी है। जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं और लोगों में गहरा आक्रोश देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: 15 नवंबर से राजाजी टाइगर रिजर्व में शुरू होगी जंगल सफारी, 30 अक्टूबर तक करें पंजीकरण

इस बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि सरकार किसी भी जांच से पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और वह स्वयं अंकिता के माता-पिता से मुलाकात करेंगे।

अब 11 जनवरी को प्रस्तावित उत्तराखंड बंद को लेकर प्रदेशभर में हलचल तेज हो गई है। एक बार फिर अंकिता के लिए इंसाफ की आवाज़ पूरे उत्तराखंड में गूंजने लगी है।