मुंबई। अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी अपने भारत दौरे के दूसरे चरण में रविवार को मुंबई पहुंचे। इस दौरान वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित विशेष कार्यक्रम में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर और फुटबॉल के महान खिलाड़ी लियोनल मेसी आमने-सामने नजर आए। दोनों दिग्गजों की यह मुलाकात खेल प्रेमियों के लिए किसी सपने के सच होने से कम नहीं रही।
कार्यक्रम के दौरान सचिन तेंदुलकर ने मेसी को टीम इंडिया की 2011 विश्व कप विजेता जर्सी भेंट की, जिस पर उनका ऑटोग्राफ भी मौजूद था। इस यादगार तोहफे को पाकर मेसी बेहद खुश नजर आए। जवाब में मेसी ने सचिन तेंदुलकर को एक फुटबॉल गिफ्ट की। इसके बाद दोनों खिलाड़ियों ने एक-दूसरे के साथ तस्वीरें खिंचवाईं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
इससे पहले लियोनल मेसी भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान और स्टार खिलाड़ी सुनील छेत्री से भी मिले। वानखेड़े स्टेडियम में मेसी की एक झलक पाने के लिए हजारों की संख्या में फैंस उमड़ पड़े और पूरा माहौल जोशीले नारों से गूंज उठा।
जब क्रिकेट और फुटबॉल के दो सबसे बड़े नाम एक मंच पर नजर आए, तो यह पल न सिर्फ मुंबई बल्कि पूरे देश के खेल प्रेमियों के लिए ऐतिहासिक बन गया। यह मुलाकात भारत में खेलों के प्रति बढ़ते जुनून और वैश्विक पहचान का भी प्रतीक मानी जा रही है।
