उत्तराखंड : निजी अस्पताल में दो प्रसूताओं की मौत, परिजनों ने किया हंगामा, लापरवाही का आरोप

खबर शेयर करें

हरिद्वार। बहादराबाद क्षेत्र स्थित मां गंगा मैटरनिटी एंड आई केयर अस्पताल में डिलीवरी के दौरान दो प्रसूताओं की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। मृतक महिलाओं के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: अब पहाड़ों में भी साकार होगा पक्के घर का सपना, सरकार देगी सहायता

सूत्रों के अनुसार, अस्पताल में दो अलग-अलग गर्भवती महिलाओं को डिलीवरी के लिए भर्ती कराया गया था। डिलीवरी के दौरान दोनों की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा खड़ा कर दिया और अस्पताल का घेराव किया।

यह भी पढ़ें 👉  चार धाम तीर्थ पुरोहितों ने मुख्यमंत्री से की भेंट, शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा देने पर आभार व्यक्त

परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में समय पर विशेषज्ञ डॉक्टर मौजूद नहीं थे और स्टाफ ने गंभीर लापरवाही बरती, जिससे दोनों महिलाओं की जान चली गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।

यह भी पढ़ें 👉  भारत-अमेरिका के बीच टैरिफ पर उच्च स्तरीय वार्ता, खुफिया सहयोग पर भी चर्चा

प्रशासनिक अधिकारी बोले: मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन द्वारा जांच के आदेश दिए गए हैं। दोषी पाए जाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Ad Ad