Uttarakhand: जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा में आधुनिक चिकित्सा की नई मिसाल, ईएनटी विभाग ने हासिल की बड़ी सफलता

खबर शेयर करें

कान के पर्दे का जटिल ऑपरेशन सफल, बच्चे की नाक से जोंक निकालकर बचाई जान, अब बड़े शहरों की नहीं जरूरत

अल्मोड़ा। पंडित हर गोविंद पंत जिला चिकित्सालय, अल्मोड़ा की स्वास्थ्य सेवाएं लगातार सुदृढ़ होती जा रही हैं। आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता और चिकित्सकों की प्रतिबद्धता का सीधा लाभ अब आम मरीजों को मिलने लगा है। चिकित्सालय में तैनात विशेषज्ञ डॉक्टर अपने-अपने विभाग में उत्कृष्ट कार्य करते हुए संवेदनशीलता और समर्पण की मिसाल पेश कर रहे हैं।

Advanced ENT Surgery Successfully Performed at Almora District Hospital : इसी क्रम में जिला चिकित्सालय के ईएनटी विभाग ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। जागेश्वर निवासी 18 वर्षीय युवक, जो पिछले लगभग छह वर्षों से कान के पर्दे की गंभीर समस्या से पीड़ित था, का जिला अस्पताल में दूरबीन विधि (माइक्रोस्कोपिक तकनीक) से जटिल ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया। यह ऑपरेशन ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. मोनिका सम्मल द्वारा किया गया, जो पूरी तरह सफल रहा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: अधिकारियों की सुस्ती से फिर सक्रिय हुआ टैक्स चोर कारोबारियों का गिरोह

बड़े शहरों की निर्भरता हुई खत्म

इस सफल सर्जरी के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि अब नाक, कान और गले से जुड़ी जटिल सर्जरी के लिए मरीजों को हल्द्वानी, बरेली या अन्य बड़े शहरों की ओर रुख करने की आवश्यकता नहीं रहेगी। जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा में ही उच्चस्तरीय उपचार संभव हो रहा है।

बच्चे की जान बचाने में दिखाई तत्परता

इसी दिन एक और सराहनीय मामला सामने आया, जब डॉ. मोनिका सम्मल ने एक छोटे बच्चे की नाक में फंसी जोंक को समय रहते सफलतापूर्वक निकालकर उसकी जान बचाई। त्वरित और सटीक चिकित्सकीय कार्रवाई से बच्चे को बड़ी परेशानी से राहत मिली। इस पर परिजनों ने डॉक्टर और अस्पताल प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: चंद्रभागा नदी में मिला अमीन का शव, सिर कुचला होने से हत्या की आशंका

समाजसेवियों ने जताया गर्व

इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता संजय पाण्डे ने कहा कि यह हम सभी अल्मोड़ा वासियों के लिए अत्यंत खुशी और गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय में वर्तमान समय में काबिल और अनुभवी डॉक्टर सेवाएं दे रहे हैं, यह जिले के लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि ऐसे समर्पित और उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों को शीघ्र ही सम्मानित किया जाएगा, ताकि उनका मनोबल और अधिक बढ़े।

यह भी पढ़ें 👉  रिव्यू–रेटिंग स्कैम: हरिद्वार निवासी से 70 लाख की ठगी, एसटीएफ ने राजस्थान से आरोपित को दबोचा

रेफर सेंटर से इलाज का केंद्र बना जिला अस्पताल

लगातार सामने आ रही ये सफलताएं इस बात का प्रमाण हैं कि जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा अब केवल एक रेफर सेंटर नहीं रह गया है। यहां अब जटिल से जटिल मामलों का भी सफल उपचार किया जा रहा है। उन्नत होती सुविधाएं, समर्पित चिकित्सक और जनसेवा की भावना—यही आज बदलते अल्मोड़ा और सशक्त होते स्वास्थ्य तंत्र की पहचान बनती जा रही है।