पश्चिम विहार और विनोद नगर फायरिंग केस में शामिल थे आरोपी, एक के पैर में लगी गोली, दूसरा नाबालिग
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरुवार सुबह दिल्ली पुलिस और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्यों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस कार्रवाई में पुलिस ने गैंग के दो शूटरों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी पश्चिम विहार और विनोद नगर इलाके में हुई गोलीबारी की घटनाओं में शामिल बताए जा रहे हैं।
Encounter with Bishnoi Gang Shooters: पुलिस सूत्रों के अनुसार, मुठभेड़ के दौरान एक शूटर के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे काबू कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं दूसरा शूटर नाबालिग बताया जा रहा है, जिसे हिरासत में लेकर आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। मुठभेड़ के दौरान इलाके में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल भी रहा।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में गिरोह की गतिविधियों, हथियारों की सप्लाई और अन्य साथियों के बारे में अहम जानकारी मिलने की उम्मीद है। पुलिस की टीमें लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही हैं।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई राजधानी में संगठित अपराध पर लगाम लगाने की दिशा में एक बड़ा और महत्वपूर्ण कदम है। दिल्ली पुलिस ने साफ किया है कि अपराधियों और गैंगस्टरों के खिलाफ सख्त अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि शहर में कानून-व्यवस्था को मजबूत किया जा सके।
