देशभर में कोहरे और ठंड का डबल अटैक, 31 दिसंबर तक कई राज्यों में नहीं मिलेगी राहत

खबर शेयर करें

नई दिल्ली। देश के बड़े हिस्से में सर्दी ने अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है। जम्मू से लेकर उत्तराखंड, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई शहरों तक रात और सुबह के समय घना कोहरा छाया हुआ है। हालात इतने खराब हैं कि कई स्थानों पर दृश्यता घटकर 50 मीटर से भी नीचे पहुंच गई है। कोहरे के कारण सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आ रहे हैं, जबकि रेल और हवाई यातायात भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  Budget 2025: छोटे कारोबारियों और MSME के लिए बड़ी सौगात, कर्ज और क्रेडिट योजनाओं का ऐलान

हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में अत्यधिक घने कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं पंजाब और हरियाणा में कड़ाके की ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। दक्षिण भारत भी सर्दी की चपेट में है। तमिलनाडु के प्रसिद्ध हिल स्टेशन ऊंटी में तापमान शून्य से नीचे गिरकर माइनस एक डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड से परवान चढ़ेगी योग को ओलंपिक में शामिल करने की मुहिम

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार उत्तर, मध्य और पूर्वी भारत के कई हिस्सों में 31 दिसंबर तक कोहरे से राहत के आसार नहीं हैं। उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़ और पंजाब में इस दौरान रात और सुबह के समय बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है।

आईएमडी ने बताया कि हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 29 दिसंबर तक, जम्मू संभाग के कुछ इलाकों में 27 दिसंबर तक और बिहार, ओडिशा व पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में 29 दिसंबर तक घने कोहरे का असर बना रह सकता है। वहीं उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और पूर्वी मध्य प्रदेश में 26 दिसंबर तक कोहरे का प्रकोप जारी रहने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: नैनीताल समेत सात जिलों में तेज बारिश और हवाओं की संभावना, मौसम विभाग का येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने नागरिकों से सतर्क रहने, कोहरे के दौरान धीमी गति से वाहन चलाने और जरूरी न हो तो रात व सुबह की यात्रा से बचने की अपील की है।