नगर निकाय चुनाव: बागेश्वर और कपकोट के वार्डों में आपत्तियों का निस्तारण

खबर शेयर करें

बागेश्वर। नगर निकाय चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। नगर पालिका परिषद बागेश्वर और नगर पंचायत कपकोट व गरुड़ के वार्डों के आरक्षण की अनंतिम सूची पर चार आपत्तियां दर्ज हुई थीं। रविवार को जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में इन आपत्तियों की सुनवाई हुई और सभी मामलों का निस्तारण कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: अधिकारी-कर्मचारी नहीं डाल सकेंगे विवादित पोस्ट, सरकार बनाएगी सोशल मीडिया आचार संहिता

नगर पालिका बागेश्वर में तीन आपत्तियां दर्ज
बागेश्वर नगर पालिका के वार्ड संख्या 9 मंडल सेरा दक्षिण से दो और वार्ड संख्या 10 मां चंडिका से एक आपत्ति प्राप्त हुई थी। सुनवाई के दौरान इन आपत्तियों को निराकरण कर समाधान प्रस्तुत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: गर्मी और उमस से बिजली की मांग ने तोड़ा रिकॉर्ड, यूपीसीएल ने काशीपुर गैस प्लांट किया शुरू

कपकोट में एक, गरुड़ में कोई आपत्ति नहीं
नगर पंचायत कपकोट के वार्ड संख्या 6 पालीडुंगरा से एक आपत्ति सामने आई थी, जिसे सुनवाई के दौरान सुलझा लिया गया। नगर पंचायत गरुड़ में आरक्षण को लेकर कोई आपत्ति दर्ज नहीं हुई।

अधिकारियों की उपस्थिति
सुनवाई के दौरान एसडीएम मोनिका, अनुराग आर्या, जितेंद्र वर्मा, ईओ मोहम्मद यामीन शेख, अनुज कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा की ‘ऐतिहासिक जीत’ के पीछे परिवारवाद की करारी हार!, अपनों को टिकट देकर खुद को किया बेनकाब

चुनाव से पहले आपत्तियों के निस्तारण की यह प्रक्रिया पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए की गई। नगर निकाय चुनाव की तैयारियां अंतिम चरण में हैं।

You cannot copy content of this page