नगर निकाय चुनाव: बागेश्वर और कपकोट के वार्डों में आपत्तियों का निस्तारण

खबर शेयर करें

बागेश्वर। नगर निकाय चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। नगर पालिका परिषद बागेश्वर और नगर पंचायत कपकोट व गरुड़ के वार्डों के आरक्षण की अनंतिम सूची पर चार आपत्तियां दर्ज हुई थीं। रविवार को जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में इन आपत्तियों की सुनवाई हुई और सभी मामलों का निस्तारण कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं: ट्रक की चपेट में आकर 7 वर्षीय बच्चे की मौत, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

नगर पालिका बागेश्वर में तीन आपत्तियां दर्ज
बागेश्वर नगर पालिका के वार्ड संख्या 9 मंडल सेरा दक्षिण से दो और वार्ड संख्या 10 मां चंडिका से एक आपत्ति प्राप्त हुई थी। सुनवाई के दौरान इन आपत्तियों को निराकरण कर समाधान प्रस्तुत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: आखिर क्यों विधायक सुमित हृदयेश ने नेशनल गेम्स की तैयारी पर उठाए सवाल...देखें Video

कपकोट में एक, गरुड़ में कोई आपत्ति नहीं
नगर पंचायत कपकोट के वार्ड संख्या 6 पालीडुंगरा से एक आपत्ति सामने आई थी, जिसे सुनवाई के दौरान सुलझा लिया गया। नगर पंचायत गरुड़ में आरक्षण को लेकर कोई आपत्ति दर्ज नहीं हुई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के 4500 अभ्यर्थी बने अग्निवीर, 2000 रिक्त पदों पर भर्ती जल्द

अधिकारियों की उपस्थिति
सुनवाई के दौरान एसडीएम मोनिका, अनुराग आर्या, जितेंद्र वर्मा, ईओ मोहम्मद यामीन शेख, अनुज कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

चुनाव से पहले आपत्तियों के निस्तारण की यह प्रक्रिया पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए की गई। नगर निकाय चुनाव की तैयारियां अंतिम चरण में हैं।