हल्द्वानी। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन ने शनिवार को जिला नैनीताल के आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम के संयोजक जियाउद्दीन कुरैशी के कार्यालय पहुंचकर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की। बैठक में जिलेभर में आत्मनिर्भर भारत अभियान को जन-जन तक पहुंचाने और इसके तहत जागरूकता अभियान चलाने पर विस्तार से चर्चा हुई।
इंतजार हुसैन ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी पहल है, जिसका उद्देश्य प्रत्येक नागरिक को स्वावलंबी बनाना है। उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों से अपील की कि रविवार को होने वाले प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जाए।
बैठक के पश्चात सभी पदाधिकारी जिला सोशल मीडिया प्रभारी नाजिम मकरानी के बड़े भाई के निधन पर उनके निवास स्थान पहुंचे और शोक संवेदना व्यक्त की। उपस्थित लोगों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी सहानुभूति जताई।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन, पूर्व उपाध्यक्ष जहीर अंसारी, पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य लाल मोहम्मद अंसारी, पूर्व जिला अध्यक्ष महबूब अली, पूर्व कोषाध्यक्ष इसरार हुसैन, जिला संयोजक जियाउद्दीन कुरैशी, शाहिद हुसैन, शमशाद हुसैन, मोहम्मद आरिफ खान, मंडल अध्यक्ष काशीपुर यशपाल, अर्श सिद्दीकी, जाहिद सिद्दीकी, शहवेज कुरैशी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
