धामी सरकार लाई उत्तराखंड में टेलीमेडिसिन क्रांति, डॉ. आर. राजेश कुमार को प्रतिष्ठित सम्मान

खबर शेयर करें

देहरादून। प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए लगातार प्रयासरत है और इस दिशा में किए गए प्रयासों के परिणाम स्वरूप सुदूर गांवों के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक भी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है। इन प्रयासों में प्रमुख भूमिका निभा रही है टेलीमेडिसिन सेवा, जिससे दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना संभव हुआ है।

हाल ही में हैदराबाद में आयोजित एक राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित कार्यक्रम में प्रदेश सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं की सराहना की गई। इस कार्यक्रम में प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार को उनके डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं में योगदान के लिए सम्मानित किया गया। डॉ. कुमार ने इस सम्मान को पूरी स्वास्थ्य विभाग टीम को समर्पित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व और स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य सेवाओं में तेजी से सुधार हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में डिजिटल सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है और इसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून से महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों के लिए टिकट बुकिंग शुरू, श्रद्धालुओं के लिए सुविधा

इंडियन एक्सप्रेस समूह के सहयोगी प्रतिष्ठान एक्सप्रेस कंप्यूटर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय अखिल भारतीय कार्यशाला ‘टेक्नोलॉजी सभा’ में देशभर के स्वास्थ्य सचिव, नगर निकायों के अधिकारी, और कॉरपोरेट जगत के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस कार्यशाला में डिजिटाइजेशन, टेक्नोलॉजी के उपयोग और आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) के प्रयोग पर मंथन किया गया, ताकि इन तकनीकों का लाभ आम जनता तक पहुंच सके।

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार: बहादराबाद में दर्दनाक हादसा, कार-ट्रक की टक्कर में चार की मौत, एक गंभीर घायल

स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार को उनके नेतृत्व में उत्तराखंड में टेलीमेडिसिन के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं को आम जनमानस तक पहुंचाने के लिए सम्मानित किया गया। उनकी पहल ने उत्तराखंड के भौगोलिक और पारिस्थितिकीय रूप से संवेदनशील क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा के विस्तार के लिए डिजिटलीकरण और एआई का सफलतापूर्वक उपयोग किया है। टेलीमेडिसिन सेवा राज्य के गरीब और दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले मरीजों के लिए एक वरदान साबित हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: बिजली दर बढ़ोतरी पर जनसुनवाई 18 फरवरी से, इन चार शहरों में होगी सुनवाई

कार्यक्रम में अपने दृष्टिकोण को साझा करते हुए डॉ. आर. राजेश कुमार ने कहा कि उत्तराखंड न केवल स्वास्थ्य सेवाओं में बल्कि सामाजिक और सरकारी क्षेत्रों में भी डिजिटल सेवाओं और एआई का लाभ उठा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि टेलीमेडिसिन के माध्यम से राज्य के अंतिम छोर तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने में सरकार को सफलता प्राप्त हुई है, जो राज्य की विकास यात्रा का एक महत्वपूर्ण कदम है।