देहरादून। धामी सरकार ने राज्य की महिला और युवा नीति को लागू करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। दोनों नीतियों के ड्राफ्ट तैयार कर नियोजन विभाग ने उनका अध्ययन पूरा कर लिया है। अब इन नीतियों को जनता के सुझावों के लिए सार्वजनिक किया जाएगा।
सचिव नियोजन आर. मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि नीतियों के ड्राफ्ट को विभाग की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा, जहां से जनता इन्हें देख सकेगी और अपने सुझाव दे सकेगी। उन्होंने कहा, “सुझाव मिलने के बाद नीति प्रस्ताव को अंतिम रूप दिया जाएगा।”
मुख्य सचिव से चर्चा और युवाओं से संवाद
नीतियों को जनता के बीच रखने से पहले मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के साथ इन पर चर्चा होगी। खासतौर पर युवा नीति को लेकर सरकार युवाओं के साथ संवाद भी करेगी ताकि उनकी राय और सुझाव को पॉलिसी में शामिल किया जा सके।
चुनावी वादे को पूरा करेगी सरकार
महिला और युवा नीति भाजपा का चुनावी वादा रही है। धामी सरकार इसे प्राथमिकता देते हुए जनवरी माह में कैबिनेट बैठक में मंजूरी दिलाने की तैयारी कर रही है। इसके बाद ये नीतियां राज्य में लागू कर दी जाएंगी।
जन सुझाव की प्रक्रिया जनवरी में पूरी
जन सुझाव प्राप्त करने और नीतियों को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया इस माह के अंत तक पूरी होने की संभावना है। इन नीतियों का उद्देश्य युवाओं के सशक्तिकरण और महिलाओं के अधिकारों को मजबूत करना है।
सरकार की इस पहल को जनता के साथ-साथ युवाओं और महिलाओं के बीच सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलने की उम्मीद है।