43 वर्ष की उम्र में नई दिल्ली में अंतिम सांस, हार्ट अटैक की आशंका
नई दिल्ली। सिंगर और अभिनेता प्रशांत तमांग का निधन हो गया है। वर्ष 2007 में ‘इंडियन आइडल सीजन–3’ जीतकर देशभर में पहचान बनाने वाले प्रशांत तमांग ने 43 वर्ष की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उनका निधन आज, 11 जनवरी 2026 को नई दिल्ली में हुआ। बताया जा रहा है कि वह अपने आवास पर मृत पाए गए। फिलहाल उनकी मौत के कारणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है, हालांकि प्रारंभिक जानकारी में हार्ट अटैक की आशंका जताई जा रही है। मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
From Kolkata Police to Indian Idol Stardom: प्रशांत तमांग का सफर किसी प्रेरक कहानी से कम नहीं रहा। वह कभी कोलकाता पुलिस में कांस्टेबल के पद पर तैनात थे और सेवा के दौरान पुलिस ऑर्केस्ट्रा से जुड़े रहे। विभिन्न कार्यक्रमों में अपनी गायकी से उन्होंने लोगों का दिल जीता। उनकी प्रतिभा को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें ‘इंडियन आइडल’ में भाग लेने की सलाह दी। इसके बाद प्रशांत ने ऑडिशन दिया और न केवल चयनित हुए, बल्कि 2007 में ‘इंडियन आइडल सीजन–3’ के विजेता बनकर देशभर में लोकप्रियता हासिल की।
अभिनय की दुनिया में भी बनाई पहचान
गायकी के साथ-साथ प्रशांत तमांग ने अभिनय में भी अपनी अलग पहचान बनाई। हाल ही में वह चर्चित वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ सीजन–2 में डेनियल लेचो के किरदार में नजर आए थे, जहां उनके अभिनय को दर्शकों और समीक्षकों ने सराहा। इंडियन आइडल जीतने के बाद उन्होंने हिंदी और नेपाली गीतों से सजे अपने म्यूजिक एल्बम रिलीज किए और कई हिंदी व नेपाली फिल्मों में सिंगर और अभिनेता के रूप में काम किया।
संघर्ष से सफलता तक की प्रेरणादायक कहानी
प्रशांत तमांग की सफलता की कहानी भारतीय रियलिटी टीवी की सबसे प्रेरणादायक कहानियों में गिनी जाती है। सीमित संसाधनों और कम समर्थन के बावजूद उनकी सादगी, मेहनत और ईमानदारी ने देशभर के दर्शकों का दिल जीत लिया। उन्हें खास तौर पर दार्जिलिंग, गोरखा समुदाय और नॉर्थ ईस्ट भारत से जबरदस्त समर्थन मिला। उनकी जीत सिर्फ एक रियलिटी शो की सफलता नहीं थी, बल्कि लाखों युवाओं के लिए संघर्ष, उम्मीद और सपनों को पूरा करने की मिसाल बन गई।
