विवाहिता व दो मासूम बेटियों के शव तालाब से बरामद, बेटा न होने पर हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

खबर शेयर करें

बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से एक बेहद दर्दनाक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पयागपुर थाना क्षेत्र में एक विवाहिता और उसकी दो मासूम बेटियों के शव तालाब से मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतका के मायके पक्ष ने ससुरालवालों पर दहेज और बेटा न होने के कारण प्रताड़ना देने तथा मां-बेटियों की हत्या कर शव तालाब में फेंकने का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Shocking Incident in Bahraich: जानकारी के अनुसार कोट बाजार निवासी बजरंगी लाल गुप्ता के पुत्र विष्णु गुप्ता पयागपुर बस स्टॉप के पास किराये के मकान में रहकर इलेक्ट्रॉनिक की दुकान चलाते हैं। मकान के पीछे ही एक गहरा तालाब है। शनिवार देर रात स्थानीय लोगों ने तालाब में कुछ गिरने की आवाज सुनी। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि विष्णु की पत्नी आशा उर्फ मीनू (35) अपनी बेटियों नंदिनी (7) और प्राची (2) के साथ तालाब में डूबी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: अगले साल से घर बैठे होगी जमीन-मकान की रजिस्ट्री, अप्रैल 2026 से शुरू होगा वर्चुअल सिस्टम

अंधेरा होने के कारण बचाव कार्य में काफी दिक्कतें आईं। ग्रामीणों ने किसी तरह महिला और एक बच्ची को बाहर निकाला, लेकिन तब तक आशा की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। गंभीर हालत में नंदिनी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां रविवार तड़के इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। सबसे छोटी बेटी प्राची का शव रविवार सुबह करीब 11 बजे गोताखोरों की मदद से तालाब से बाहर निकाला गया।

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली बनी गैस चैंबर: AQI 400 के पार, GRAP-3 लागू, निर्माण से लेकर वाहनों तक सख्त पाबंदियां

मायके पक्ष ने लगाए गंभीर आरोप
घटना की सूचना मिलते ही मृतका के पिता कन्हैया लाल, निवासी शिवपुर, खैरीघाट मौके पर पहुंचे। उन्होंने पयागपुर थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि आशा की शादी करीब 12 वर्ष पहले विष्णु गुप्ता से हुई थी। शादी के बाद लगातार बेटियों के जन्म के कारण उसे ससुराल में ताने दिए जाते थे। दहेज की मांग की जाती थी और बीमारी के समय भी पैसों का दबाव बनाया जाता था। बेटा न होने के कारण पति और ससुरालवाले उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे।

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली-एनसीआर में खतरनाक स्तर पर पहुंचा प्रदूषण...कई इलाकों में AQI 400 पार, विशेषज्ञों ने जारी की चेतावनी

पुलिस जांच में जुटी, ससुराल पक्ष फरार
पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि मामला आत्महत्या का है या हत्या का। घटना के बाद से ससुराल पक्ष के लोग घर से फरार बताए जा रहे हैं।

इस हृदयविदारक घटना से पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है, वहीं पुलिस सभी पहलुओं से मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।