हल्द्वानी: स्मार्ट मीटर की गड़बड़ियों पर पार्षद ने जताई नाराज़गी, मुख्य अभियंता से की वार्ता

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। स्मार्ट मीटर से बढ़े बिजली बिलों और उपभोक्ताओं की परेशानियों को लेकर पार्षद मनोज जोशी ने स्थानीय लोगों के साथ सोमवार को बिजली विभाग के मुख्य अभियंता राजेंद्र गुंज्याल से मुलाकात की।

पार्षद मनोज जोशी ने कहा कि विभाग ने 20 दिन का समय मांगकर समाधान का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। उन्होंने बताया कि 20 अगस्त को भी विभाग को ज्ञापन सौंपकर समस्या की याद दिलाई गई थी, बावजूद इसके उपभोक्ता समस्याओं से जूझ रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  आयुष्मान योजना में फर्जीवाड़े का आरोप: गलत दस्तावेजों पर क्लेम, इस निजी अस्पताल का अनुबंध निलंबित

लोगों ने मुख्य अभियंता से बढ़े हुए बिलों को तत्काल सही करने और जिन घरों तक बिल नहीं पहुंच रहे हैं, उन्हें दुरुस्त करने की मांग की। इस पर मुख्य अभियंता ने संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर शीघ्र समाधान का भरोसा दिया। कुछ उपभोक्ताओं की समस्याओं का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रपति मुर्मू ने किया स्वच्छता सर्वेक्षण के विजेताओं का सम्मान, देहरादून को मिली 62वीं और हल्द्वानी को 291वीं रैंक

मुख्य अभियंता ने कहा कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में जल्द ही एक विशेष कैम्प लगाकर स्मार्ट मीटर से जुड़ी शिकायतों का समाधान किया जाएगा। साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि उपभोक्ताओं को किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर-किच्छा बना टैक्स चोरी का सिंडिकेट, 'सेटिंग-गेटिंग' के दम पर सरकारी खजाने को करोड़ों का चूना

इस दौरान निवर्तमान पार्षद मनोज मठपाल, मनीष साहू, पन्ना लाल, कंचन जोशी, चौहान समेत अन्य लोग मौजूद रहे।