जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव दोबारा कराने का आदेश, कांग्रेस ने फैसले का किया स्वागत

खबर शेयर करें

नैनीताल। नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में कांग्रेस के जिला पंचायत सदस्यों के अपहरण के आरोपों पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद अदालत ने चुनाव दोबारा कराने का आदेश दिया। हाईकोर्ट ने लापता सदस्यों का अब तक पता नहीं लगने पर नाराजगी जताई। इस मामले में एसएसपी ने कहा कि उन्होंने घटना से संबंधित कोई वीडियो नहीं देखा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: मेयर गजराज बिष्ट ने किया नगर निगम की खाली जमीनों का निरीक्षण, जनहित कार्यों के लिए निर्देश...Video

हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने उच्च न्यायालय के निर्णय को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने प्रशासन और पुलिस की मिलीभगत से लोकतंत्र का गला घोंटने का प्रयास किया। आरोप लगाया कि कांग्रेस के पांच जिला पंचायत सदस्यों को पुलिस की मौजूदगी में जबरन मारपीट कर मतदान स्थल से अपहरण किया गया, ताकि वे लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग न ले सकें। इसे उन्होंने लोकतंत्र की सीधी हत्या बताया।

यह भी पढ़ें 👉  निकाय चुनाव: भाजपा ने सभी 11 सीटों पर मेयर पद के उम्मीदवारों की घोषणा की

विधायक ने कहा कि उच्च न्यायालय ने लोकतंत्र की रक्षा में जो साहसिक कदम उठाया है, वह सराहनीय है। इसके लिए उन्होंने अदालत के प्रति आभार जताते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अदम्य संघर्ष, एकजुटता और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।

You cannot copy content of this page