कांग्रेस ने जारी की मेयर प्रत्याशियों की सूची, विभिन्न शहरों से घोषित किए उम्मीदवार

खबर शेयर करें

देहरादून। कांग्रेस ने रविवार को नगर निगम चुनाव के लिए मेयर पद के प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। पार्टी ने प्रमुख शहरों से अपने उम्मीदवारों का चयन कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल: रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए मुख्य कोषाधिकारी और अकाउंटेंट, ट्रैप टीम की बड़ी कार्रवाई

इस सूची के अनुसार, रुद्रपुर से मोहन खेडा, अल्मोड़ा से भैरव गोस्वामी, हरिद्वार से अमरेश वालियान और रुड़की से पूजा गुप्ता को मेयर पद का प्रत्याशी घोषित किया गया है। इसके अलावा, ऋषिकेश से दीपक जाटव को भी कांग्रेस ने अपना मेयर प्रत्याशी चुना है।

यह भी पढ़ें 👉  प्रवासियों को राज्य में निवेश के लिए प्रेरित करेगी सरकार, दून में 12 जनवरी को होगा सम्मेलन

कांग्रेस की ओर से घोषित इन उम्मीदवारों को लेकर पार्टी ने आशा जताई है कि वे आगामी चुनावों में जीत हासिल करेंगे और जनता के विश्वास को साकार करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: टिहरी में कार दुर्घटना, एलआईयू के सब इंस्पेक्टर की मौत