कांग्रेस ने जारी की मेयर प्रत्याशियों की सूची, विभिन्न शहरों से घोषित किए उम्मीदवार

खबर शेयर करें

देहरादून। कांग्रेस ने रविवार को नगर निगम चुनाव के लिए मेयर पद के प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। पार्टी ने प्रमुख शहरों से अपने उम्मीदवारों का चयन कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  प्रदेशभर के स्कूलों में ईट राइट थाली परोसने की तैयारी, भोजनमाताओं को मिलेगा प्रशिक्षण

इस सूची के अनुसार, रुद्रपुर से मोहन खेडा, अल्मोड़ा से भैरव गोस्वामी, हरिद्वार से अमरेश वालियान और रुड़की से पूजा गुप्ता को मेयर पद का प्रत्याशी घोषित किया गया है। इसके अलावा, ऋषिकेश से दीपक जाटव को भी कांग्रेस ने अपना मेयर प्रत्याशी चुना है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: अधिकारियों की सुस्ती से फिर सक्रिय हुआ टैक्स चोर कारोबारियों का गिरोह

कांग्रेस की ओर से घोषित इन उम्मीदवारों को लेकर पार्टी ने आशा जताई है कि वे आगामी चुनावों में जीत हासिल करेंगे और जनता के विश्वास को साकार करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  सर्दी की पहली बारिश से किसानों में खुशी, फसलों के लिए वरदान साबित होगी