लोहाघाट। पाटी क्षेत्र में दरोगा से हुई कथित बहस का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद कांग्रेस विधायक खुशाल सिंह अधिकारी आगे आए हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि वीडियो को आधा-अधूरा प्रसारित कर उनकी छवि खराब करने की सुनियोजित कोशिश की जा रही है। मामले को तस्करी प्रवृत्ति वाले कुछ लोगों की साजिश बताते हुए उन्होंने कहा कि पूरे प्रकरण की जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई कराई जाएगी।
बुधवार को मीडिया से बातचीत में विधायक अधिकारी ने बताया कि सोमवार को वह भिंगराड़ा में अग्निवीर जवान के अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे थे। कार्यक्रम स्थल पर भीड़ और अव्यवस्था देखने के बाद उन्होंने पाटी थाने के प्रभारी एसओ से व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने को कहा, जो कि जनप्रतिनिधि होने के नाते उनकी जिम्मेदारी भी है।
विधायक का आरोप है कि इस दौरान दरोगा ने उचित उत्तर न देते हुए उत्तेजित होकर उनसे दुर्व्यवहार किया, जिससे उन्हें मानसिक पीड़ा हुई। उन्होंने बताया कि बाद में सीओ शिवराज सिंह राणा की मौजूदगी में दरोगा से बातचीत कर मामला सुलझा लिया गया था। दरोगा ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए उनसे माफी भी मांगी, और दोनों पक्षों ने वहीं प्रकरण को समाप्त कर दिया था।
अधिकारी ने कहा कि इसके बावजूद कुछ लोगों ने वीडियो का शुरुआती हिस्सा काटकर केवल बाद का भाग प्रसारित किया, ताकि गलत संदेश फैलाया जा सके। वायरल वीडियो में वह हिस्सा शामिल ही नहीं है जिसमें दरोगा उनके साथ अनुचित व्यवहार कर रहा था।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार की भ्रामक सामग्री प्रसारित कर उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया गया है, जिसकी जांच आवश्यक है। विधायक ने स्पष्ट किया कि वह इस मामले की पूरी जांच कराकर साजिशकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे।
