हल्द्वानी। लिटिल फ्लावर स्कूल में शनिवार को मातृ दिवस की पूर्व संध्या पर रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। समारोह में विद्यालय के छात्रों की माताएं पारंपरिक व आकर्षक परिधानों में शामिल हुईं।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसे मुख्य अतिथि लता बोरा, प्रधानाचार्या शांति जीना व शिक्षकों ने संयुक्त रूप से संपन्न किया। इसके पश्चात छात्रों ने ‘ओ मां प्यारी मां’ गीत पर भावनात्मक नृत्य प्रस्तुत कर माताओं को समर्पित किया।
कार्यक्रम में माताओं ने रैम्प वॉक में भाग लिया और प्रश्नोत्तर सत्र में अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। श्रेष्ठ उत्तर देने वाली माताओं को पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में सुषमा पाठक ने प्रथम, ज्योति नगरकोटी ने द्वितीय तथा श्वेता जोशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
समारोह का मुख्य आकर्षण ‘सर्वश्रेष्ठ माता’ प्रतियोगिता रही, जिसमें निशा जोशी को यह खिताब प्रदान किया गया। सभी विजेताओं को पुरस्कृत करने का कार्य मुख्य अतिथि लता बोरा ने किया। कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्या शांति जीना ने सभी उपस्थितों को मातृ दिवस की शुभकामनाएं देते हुए आभार जताया।