निकाय चुनाव: भाजपा ने सभी 11 सीटों पर मेयर पद के उम्मीदवारों की घोषणा की

खबर शेयर करें

देहरादून। भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) ने आगामी शहरी स्थानीय निकाय चुनावों के लिए उत्तराखंड में 11 मेयर पदों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पार्टी ने पहले छह सीटों के लिए और फिर बाकी पांच सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया है।

घोषित उम्मीदवारों में हरिद्वार से किरण जैसल, श्रीनगर से आशा उपाध्याय, कोटद्वार से शैलेन्द्र रावत, पिथौरागढ़ से कल्पना देवलाल, अल्मोड़ा से अजय वर्मा और रुद्रपुर से विकास शर्मा को पार्टी ने मेयर पद के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है।

यह भी पढ़ें 👉  डीआरडीओ अधिकारी की कॉल डिटेल लीक, जासूसी और हत्या की साजिश का आरोप

इसके अलावा, भाजपा ने देहरादून के लिए सौरभ थपलियाल, ऋषिकेश के लिए शंभू पासवान, रुड़की के लिए अनीता देवी अग्रवाल, हलद्वानी के लिए गजराज सिंह बिष्ट और काशीपुर के लिए दीपक बाली को मेयर पद का उम्मीदवार घोषित किया है।

यह भी पढ़ें 👉  त्योहारों में रेलवे ने चलाई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, साबरमती से हरिद्वार तक 14-14 फेरे

राज्य में आगामी 23 जनवरी को नगर निकाय चुनाव होने जा रहे हैं, जिनमें 11 नगर निगमों, 43 नगर पालिका परिषदों और 46 नगर पंचायतों सहित कुल 100 नगर निकायों के लिए मतदान होगा। चुनावों में मतपत्रों के जरिए मतदान किया जाएगा और परिणाम 25 जनवरी को घोषित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चयन की उलटी गिनती शुरू, कई दिग्गजों के नाम चर्चा में, 1 जुलाई को हो सकता है चुनाव

राज्य में कुल 30,83,500 मतदाता हैं, जिनमें 14,93,519 महिलाएं, 15,89,467 पुरुष और 514 अन्य हैं। फिलहाल उत्तराखंड के नगर निकायों में भारतीय जनता पार्टी प्रमुख पार्टी के रूप में जानी जाती है।

You cannot copy content of this page