हल्द्वानी: दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल में साहित्य का उत्सव, बच्चों ने सुनी ‘द बॉय, द मोल…’ की कहानी

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। विश्व पुस्तक दिवस के अवसर पर दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार को एक विशेष साहित्यिक सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रसिद्ध लेखक व साहित्यकार अशोक पांडे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने अपनी चर्चित कृति ‘तारीख में औरत’ पर विचार साझा करते हुए समाज में महिलाओं की भूमिका, संघर्ष एवं योगदान पर विस्तार से चर्चा की।

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस ने जारी की मेयर प्रत्याशियों की सूची, विभिन्न शहरों से घोषित किए उम्मीदवार

पांडे ने कहा कि हमारा समाज पुरुष-प्रधान रहा है, जिसमें महिलाओं को अनेक प्रकार के समझौते करने पड़ते हैं। उन्होंने मोबाइल और स्कूटी जैसे उदाहरणों के माध्यम से यह स्पष्ट किया कि तकनीकी विकास भी पुरुषों की प्राथमिकताओं को केंद्र में रखकर हुआ है। साथ ही उन्होंने छात्रों को पुस्तक पढ़ने की प्रेरणा देते हुए कहा, “पुस्तकें जीवन की सच्ची मित्र होती हैं।”

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: टैक्स चोरी के खेल में एक एसआईबी अधिकारी की भूमिका संदिग्ध

कार्यक्रम के दौरान सेंट पॉल हल्द्वानी की प्रबंधक जरीना रॉल्स्टन ने बच्चों के लिए प्रसिद्ध लेखक चार्ली मैकेसी की पुस्तक ‘द बॉय, द मोल, द फॉक्स एंड द हॉर्स’ का भावपूर्ण वाचन किया। उनकी प्रस्तुति को बच्चों ने विशेष रूप से सराहा।

यह भी पढ़ें 👉  52 बालिकाएं बनेंगी ‘ड्रोन दीदी’, वंचित वर्ग की लड़कियों को मिल रही खास ट्रेनिंग

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधन ने कहा कि इस तरह के साहित्यिक आयोजनों से छात्रों में पठन-पाठन की रुचि बढ़ती है और उनका विकास बहुआयामी होता है।