उत्तराखंड: प्रदेश में नई शराब दुकानों पर रोक, मुख्यमंत्री ने दिए सख्त निर्देश

खबर शेयर करें

देहरादून। प्रदेश में नई शराब दुकानों के खुलने पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन को इस संबंध में तत्काल प्रभाव से आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  अब उत्तराखंड बनेगा फिट, हर नागरिक तक पहुंचेगा स्वास्थ्य का संदेश

मुख्यमंत्री को नई शराब दुकानों को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थीं। जनभावनाओं को देखते हुए उन्होंने इस मामले में कड़ा रुख अपनाया है। सरकार पहले ही धार्मिक स्थलों और शिक्षण संस्थानों के आसपास शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगा चुकी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: सितारगंज में रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ी गई मुख्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ता

सूत्रों के अनुसार, विभिन्न जिलों में नई दुकानों के खिलाफ आपत्तियां दर्ज कराई गई थीं। इसे देखते हुए मुख्य सचिव ने आबकारी विभाग और जिलाधिकारियों को आवंटन प्रक्रिया पर पुनर्विचार करने के निर्देश जारी किए हैं।

प्रदेश में लागू नई आबकारी नीति के तहत सरकार शराब बिक्री को नियंत्रित करने और सामाजिक संतुलन बनाए रखने के लिए लगातार कदम उठा रही है। प्रशासन को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि इस फैसले का पूर्णतः पालन सुनिश्चित किया जाए।