मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को मिलेगा Z श्रेणी का सुरक्षा कवच

खबर शेयर करें

नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुए हमले के बाद केंद्र सरकार ने उनकी सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला लिया है। सूत्रों के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने मुख्यमंत्री को Z श्रेणी की सुरक्षा देने का निर्णय लिया है। इस सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) संभालेगा।

यह भी पढ़ें 👉  मुंबई हमले का आरोपी तहव्वुर राणा एनआईए की हिरासत में, कुरान, कलम और कागज़ की मांग की

गौरतलब है कि बुधवार को राजधानी में एक जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला हुआ था। घटना के बाद से सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हुए, जिसके चलते केंद्र सरकार ने तुरंत उच्चस्तरीय सुरक्षा मुहैया कराने का कदम उठाया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: कट्टे में मिला 10 वर्षीय बच्चे का शव, गला घोंटकर हत्या की आशंका, गौलापार में फैली दहशत

इधर, हमलावर राजेश खिमजी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। सुरक्षा कारणों से आरोपी को देर रात द्वारका स्थित मजिस्ट्रेट के आवास पर ही पेश किया गया। अदालत ने उसे पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  प्रधानाचार्य विभागीय परीक्षा: शिक्षकों की एनओसी स्थगित, आंदोलनकारियों पर होगी कार्रवाई

पुलिस सूत्रों के अनुसार, रिमांड अवधि में आरोपी से हमले की मंशा और किसी संभावित साजिश की कड़ियों को खंगालने के लिए गहन पूछताछ की जाएगी।

You cannot copy content of this page