नेशनल हेराल्ड केस: राहुल, सोनिया और सैम पित्रोदा के खिलाफ चार्जशीट, कांग्रेस का देशव्यापी प्रदर्शन

खबर शेयर करें

नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और ओवरसीज कांग्रेस प्रमुख सैम पित्रोदा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। इस कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल: गैर-विवादित नामांतरण प्रकरण समयबद्ध निस्तारित करें : डीएम

कांग्रेस ने ईडी की इस कार्रवाई को राजनीतिक द्वेष की संज्ञा दी है और केंद्र पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पार्टी का कहना है कि केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर लोकतांत्रिक विपक्ष को दबाने का प्रयास कर रही है।

पार्टी ने इसके विरोध में देशभर में व्यापक आंदोलन छेड़ने की घोषणा की है। राज्य मुख्यालयों में ईडी दफ्तरों के बाहर और जिलों में केंद्र सरकार के कार्यालयों के सामने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  एनडीए की पासिंग आउट परेड में रचा गया इतिहास, पहली बार 17 महिला कैडेट्स ने की ग्रेजुएशन पूरी

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यह कार्रवाई लोकतंत्र, संवैधानिक मूल्यों और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर सीधा हमला है। पार्टी प्रवक्ताओं ने कहा कि वह इस ‘राजनीतिक प्रतिशोध’ के खिलाफ कानूनी और लोकतांत्रिक तरीके से पूरी ताकत से लड़ाई लड़ेगी।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में नाबालिग से दुष्कर्म के बाद तनाव, 1984 के बाद पहली बार हिंसा की चपेट में आया शहर

इस बीच, दिल्ली समेत कई राज्यों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की भी खबरें सामने आ रही हैं। पार्टी ने इसे ‘लोकतांत्रिक आवाजों को कुचलने की कोशिश’ बताया है।

You cannot copy content of this page