नेशनल हेराल्ड केस: राहुल, सोनिया और सैम पित्रोदा के खिलाफ चार्जशीट, कांग्रेस का देशव्यापी प्रदर्शन

खबर शेयर करें

नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और ओवरसीज कांग्रेस प्रमुख सैम पित्रोदा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। इस कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें 👉  यूट्यूब बदलेगा ऐड पॉलिसी, अब डायलॉग या सीन के बीच नहीं आएंगे विज्ञापन

कांग्रेस ने ईडी की इस कार्रवाई को राजनीतिक द्वेष की संज्ञा दी है और केंद्र पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पार्टी का कहना है कि केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर लोकतांत्रिक विपक्ष को दबाने का प्रयास कर रही है।

पार्टी ने इसके विरोध में देशभर में व्यापक आंदोलन छेड़ने की घोषणा की है। राज्य मुख्यालयों में ईडी दफ्तरों के बाहर और जिलों में केंद्र सरकार के कार्यालयों के सामने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: टैक्स चोरी के सिंडिकेट में 'प्रधान' की भूमिका संदिग्ध, बनाया गिरोह

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यह कार्रवाई लोकतंत्र, संवैधानिक मूल्यों और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर सीधा हमला है। पार्टी प्रवक्ताओं ने कहा कि वह इस ‘राजनीतिक प्रतिशोध’ के खिलाफ कानूनी और लोकतांत्रिक तरीके से पूरी ताकत से लड़ाई लड़ेगी।

यह भी पढ़ें 👉  Budget 2025: छोटे कारोबारियों और MSME के लिए बड़ी सौगात, कर्ज और क्रेडिट योजनाओं का ऐलान

इस बीच, दिल्ली समेत कई राज्यों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की भी खबरें सामने आ रही हैं। पार्टी ने इसे ‘लोकतांत्रिक आवाजों को कुचलने की कोशिश’ बताया है।