चंडीगढ़ः पंजाबी कॉमेडियन जसविंदर भल्ला का निधन

खबर शेयर करें

चंडीगढ़। पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री को एक गहरा झटका लगा है: विख्यात कॉमेडियन और अभिनेता जसविंदर भल्ला का 22 अगस्त 2025 की सुबह निधन हो गया। वे 65 वर्ष के थे। उनका निधन मोहाली स्थित फोर्टिस हॉस्पिटल में हुआ, जहाँ वे बीते कुछ समय से इलाजरत थे।

उनका अंतिम संस्कार 23 अगस्त 2025 को दोपहर 12 बजे मोहाली के बलौंगी श्मशान घाट में निर्धारित किया गया है। परिवार, साथी कलाकार और फिल्मी दोस्त उनकी अंतिम विदाई देने के लिए इस जुलूस में मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: नशे की चपेट में आया किशोर फंदे से झूला, मौत

सिनेमा से शिक्षा तक—दोहरी विरासत
जसविंदर भल्ला ने 1988 में अपनी कॉमेडी यात्रा “Chhankata 88” से शुरू की और बाद में फिल्मी सफर “दुल्ला भट्टी” से प्रारंभ हुआ। वे Carry On Jatta में अपनी “Advocate Dhillon” की यादगार भूमिका के लिए बेहद मशहूर थे, साथ ही Jatt & Juliet, Mahaul Theek Hai जैसी फिल्मों में भी उनकी कॉमिक छवि दर्शकों के दिलों में बसी रही।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड मौसम: आज पर्वतीय जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट, 27 अगस्त तक बरसात का दौर जारी रहने की चेतावनी

एक शिक्षाविद के रूप में वे पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, लुधियाना में प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष भी रहे, जहाँ उन्होंने शिक्षा क्षेत्र में भी उत्कृष्ट योगदान दिया।

उनकी राह—हँसी और संवेदनशीलता दोनों का संगम
जसविंदर भल्ला का अंदाज़ कॉमेडी में एक सामाजिक टिप्पणी के रूप में भी काम करता था—अपनी भूमिकाओं में ग्रामीण और शहरी जीवन, राजनीति और समाज के मुद्दों पर टिप्पणियाँ उन्होंने बड़े सूक्ष्म और सहज अंदाज़ में प्रस्तुत कीं।

यह भी पढ़ें 👉  कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस को 19 अप्रैल को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी

उनका निधन सिर्फ पंजाबी सिनेमा के लिए ही नहीं, बल्कि उनकी शैक्षणिक दुनिया, हास्य प्रेमियों और तमाम अनुयायियों के लिए भी एक अपूरणीय क्षति है।

You cannot copy content of this page