सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ज्योति अधिकारी गिरफ्तार, पहाड़ी भावनाएं आहत करने व आर्म्स एक्ट में मुकदमा

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के बाद शहर में नया विवाद खड़ा हो गया है। उत्तराखंड की संस्कृति, देवी-देवताओं और कुमाऊं की महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर व ब्लॉगर ज्योति अधिकारी को मुखानी पुलिस ने लंबी पूछताछ के बाद गुरुवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 192, 196, 299, 302 सहित आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार, लालमणि किशनपुर घुड़दौड़ा निवासी ज्योति अधिकारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो में वह हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में अंकिता हत्याकांड को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान हाथ में दरांती लिए हुए सार्वजनिक बयान देती नजर आ रही थीं। आरोप है कि इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड की महिलाओं, कुमाऊं की सांस्कृतिक परंपराओं और देवी-देवताओं को लेकर अशोभनीय, आपत्तिजनक और अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: 42 राज्य आंदोलनकारी शहीदों की स्मृति में फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन 17-18 मई को

इस मामले में एक महिला की ओर से मुखानी थाने में तहरीर दी गई थी। तहरीर में कहा गया कि वायरल वीडियो से समाज में गलत संदेश गया है, महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंची है और धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। वीडियो सामने आने के बाद महिलाओं सहित आमजन में भारी आक्रोश देखने को मिला।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: पिथौरागढ़–देहरादून रूट पर अब उड़ेगा 42-सीटर विमान, फरवरी से नई हवाई सेवा की तैयारी तेज

शिकायत के आधार पर पुलिस ने ज्योति अधिकारी को पूछताछ के लिए बुलाया। दिनभर चली लंबी पूछताछ के बाद देर शाम पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि कुछ देर में आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

इधर, मामले से जुड़े एक अन्य पहलू में देहरादून में उर्मिला सनावर से भी पुलिस ने पूछताछ की है, जबकि हल्द्वानी में ज्योति अधिकारी से गहन पूछताछ की गई। पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो समेत अन्य साक्ष्यों की जांच की जा रही है और जांच के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  एमबीबीएस छात्रों ने रामलीला मंचन से बांधा समां, तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजा मेडिकल कॉलेज

मुखानी थानाध्यक्ष सुशील जोशी ने बताया कि कानून-व्यवस्था और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस कार्रवाई के बाद सर्द मौसम में एक बार फिर राजनीतिक और सामाजिक पारा चढ़ता नजर आ रहा है।