उत्तराखंड: ऑनलाइन एसएससी परीक्षा में ब्लूटूथ के साथ अभ्यर्थी पकड़ा, नकल गैंग का पर्दाफाश

खबर शेयर करें

देहरादून। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल परीक्षा के दौरान महादेवी इंटर कॉलेज में मंगलवार को एक अभ्यर्थी को ब्लूटूथ डिवाइस के साथ पकड़ा गया। अभ्यर्थी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के जरिये नकल करने की कोशिश कर रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि हरियाणा निवासी अभ्यर्थी दीपक को यह ब्लूटूथ डिवाइस सेंटर में सहायक के रूप में कार्यरत लकी सिंह ने उपलब्ध कराई थी। डिवाइस के माध्यम से उसका परिचित जैश नकल कराने वाला था। पुलिस दोनों फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी : धराली-हर्षिल में सर्च ऑपरेशन जारी, गंगोत्री हाईवे पर आवाजाही ठप

केंद्र में दोबारा तलाशी में मिली डिवाइस
एसएसपी अजय सिंह के अनुसार महादेव डिजिटल जोन, महादेवी इंटर कॉलेज प्रांगण में मंगलवार सुबह 10 बजे परीक्षा की प्रथम पाली शुरू हुई। इसी दौरान दीपक बाथरूम जाने के बहाने बाहर आया। लौटने पर स्टाफ द्वारा की गई दोबारा तलाशी में उसके पास से ब्लूटूथ डिवाइस बरामद हुई। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में 60 दिन के भीतर 1500 वार्ड बॉय की भर्ती, तीन साल में दूर होगी विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी

नकल की सूचना पर शहर कोतवाली के एसओ प्रदीप पंत मौके पर पहुंचे और प्रारंभिक जांच के बाद अभ्यर्थी दीपक को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम 2024 की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

सुरक्षा पर फिर उठे सवाल
राज्य में सख्त नकल विरोधी कानून लागू होने और हालिया यूकेएसएसएससी पेपर लीक प्रकरण के बाद की गई सख्ती के बावजूद परीक्षा केंद्र में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पहुंच जाना सुरक्षा प्रबंधन पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है। दीपक रोहतक (हरियाणा) की तहसील सांपना के गांव भैंसरो खुर्द का रहने वाला है। पुलिस ने नकल गिरोह से जुड़े लकी सिंह और जैश की तलाश तेज कर दी है।

You cannot copy content of this page